मध्य प्रदेश कई जिलों में अगले कुछ दिन कड़ाके की ठंड गलन पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है. अगले तीन दिन तक राज्य में घना कोहरा रहने की संभावना है. IMD का कहना है कि एमपी के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में 100 मीटर से भी कम विजिबिलिटी हो सकती है. उधर, टीकमगढ़ जिले में कड़ाके की सर्दी की वजह से एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिन में शीतलहर से राहत की उम्मीद है.
भोपाल और इंदौर में न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री, वहीं ग्वालियर और जबलपुर के इलाके में करीब 8-9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को राजगढ़ में सबसे कम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
टीकमगढ़ जिले मे कड़ाके की ठंड से एक की मौत
टीकमगढ़ जिले में सोमवार सुबह-सुबह घर से टहलने निकले बुजुर्ग की मौत हो गई. दरअसल, टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान कस्बे में बल्देवगढ़ के रहने वाले बुजुर्ग मान खां रिश्तेदारी में आए थे. वह सुबह घूमने निकले थे, लेकिन वे घर से कुछ ही दूरी पर स्थित सरकारी हाईस्कूल के गेट के पास मृत अवस्था में पड़े मिले.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को लेकर बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग की मृत्यु के मामले में डॉक्टर विकास बघेल का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण ठंड से हार्ट अटैक आने का प्रतीत होता है. बाकी पोस्टमॉर्टम के बाद सही कारण समझ में आएगा.
ये भी पढ़ें- जानलेवा बना सेल्फी का शौक, परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने गई महिला के साथ हादसा, गई जान