
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सूरसाबांधा मोड़ पर तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर देखने को मिला, जब तीन मोटरसाइकिल और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज थी कि सामने से आ रही बाइकों को रौंदते हुए आगे निकल गई. टक्कर के बाद एक बाइक सवार हवा में उछलकर 10 फीट दूर जा गिरा, जबकि एक अन्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
खून से लाल हुई सड़क, राहगीरों ने बचाई जान
घटना के बाद मौके पर दिल दहला देने वाला दृश्य था. सड़क पर खून फैला हुआ था, क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर बिखरे पड़े थे और घायल तड़प रहे थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
तीन की मौत, घायलों की हालत गंभीर
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, घायलों की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें रायपुर रेफर किया जा सकता है. मृतकों की पहचान की जा रही है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस सड़क हादसे ने फिर से सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगेगी? सड़क सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने वाले आखिर कब सबक लेंगे?
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रायपुर को बताया अपने घर जैसा, विधानसभा में CM साय और नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया स्वागत