
Karregutta Naxalites Big Operation: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर चल रही मुठभेड़ के बीच एक बड़ी खबर है. यहां कर्रेगुट्टा के जंगल में एक काली गहरी गुफा मिली है.ये गुफा इतनी बड़ी है कि यहां सैकड़ों आसानी से रह सकते हैं. इस गुफा में नक्सलियों के विश्राम से लेकर पानी की भी सुविधा है.
ये भी पढ़ें
कर्रेगुट्टा के जंगल में पिछले 5 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ बहुत बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. 45 डिग्री टेम्परेचर के बीच भी जवान इनके इलाके में पहुंच रहे हैं. शनिवार की शाम को सुरक्षा बलों को कर्रेगुट्टा में नक्सलियों के द्वारा आधार के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक गुफा का पता चला है. गुफा में पानी के साथ-साथ विश्राम की भी सुविधा है. बताया जा रहा है कि ये गुफा इतनी बड़ी है कि यहां आसानी से सैकड़ों नक्सलियों रह सकते हैं. यहां टॉप कैडर के नक्सली अपनी फौज के साथ रहते हैं.
काली गहरी गुफा में रहते हैं हिड़मा-देवा सहित सैकड़ों नक्सली, कर्रेगुट्टा के जंगल में जवानों ने खोज निकाला
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 27, 2025
पूरी खबर : https://t.co/5Mizpcftzi#Naxal | #Karregutta pic.twitter.com/pIjfgTgVaZ
बताया जा रहा है कि जब तक सुरक्षा बल वहां पहुंचे नक्सली गुफाओं से भाग चुके थे. जब सुरक्षा बलों ने कर्रेगुट्टा को घेर लिया तो पहाड़ी पर मौजूद नक्सली नीचे नहीं उतर सके.
पहाड़ी पर रहे तो भूख-प्यास से हो सकती है मौत
बताया ये भी जी रहा है कि नक्सली अगर पहाड़ी पर ही रहेंगे तो भोजन समाप्त हो जाएगा और वे भूख और निर्जलीकरण से मर जाएंगे. विश्लेषकों का मानना है कि ऐसी परिस्थितियों में नक्सली ऐसी स्थिति में हैं जहां उन्हें लड़ने या सरेंडर करने के बीच निर्णय लेना होगा.
ये भी पढ़ें बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील
ये भी पढ़ें टॉप नक्सली कैडर्स के लिए सेफ जोन है कर्रेगुट्टा का इलाका, यहीं चल रहा है देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन
ये भी पढ़ें मुठभेड़ में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक, जानें कौन था ये मोस्ट वांटेड Naxalite?