विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक ! इन लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा

Swine Flu Outbreak in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. एक मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. छुईखदान के सरकारी अस्पताल में मरीज भर्ती था, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए.

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक ! इन लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा
(फाइल फोटो)

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. एक मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. छुईखदान के सरकारी अस्पताल में मरीज भर्ती था, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए. जहां जांच के दौरान मरीज पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. छुईखदान इलाके में निवासरत एक व्यक्ति स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है. मरीज लगभग 7 दिनों से सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित था. जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक मरीज को निकला स्वाइन फ्लू

स्वास्थ्य में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के दौरान मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिजनों और छुईखदान  के आसपास के लोगों की जांच के लिए शिविर लगाया और जांच सैंपल भेजे गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

इसके साथ ही मरीज की पत्नी और बच्चों की भी जांच की गई है. स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. छुईखदान बीएमओ डॉ. मनीष बघेल ने बताया कि छुईखदान क्षेत्र के एक व्यक्ति में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. विभाग की तरफ से परिजनों और निवास क्षेत्र के अन्य लोगों की जांच की जा रही है. सभी अस्पतालों के लोगों की भी जांच की गई है.

अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

स्विमिंग पूल से बचाव के लिए लोगों से अपील की जा रही है और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अस्पताल जाकर जांच कराने की भी अपील की जा रही है. स्वाइन फ्लू का एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सभी अलर्ट मोड पर हैं. छुईखदान शासकीय अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : 

जबलपुर में स्वाइन फ़्लू के मामले सामने से हड़कंप ! जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हे 'विष्णु' जी! आदिवासियों के लिए 14 करोड़ के वाद्ययंत्र खरीदे आपके अफसरों ने, अब खा रहे हैं धूल
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक ! इन लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा
Balodabazar Aagjani: Will Devendra Yadav, lodged in Raipur Central Jail, get bail? Today is the last date of judicial custody of Congress MLA
Next Article
Balodabazar Aagjani: रायपुर सेंट्रल जेल में बंद देवेंद्र यादव को मिलेगी बेल? कांग्रेस विधायक की न्यायिक हिरासत की आखिरी तारीख आज
Close