
Sushasan Tihar News: सरकारी कार्यक्रमों में आपने राशन, पानी, सड़क और बिजली जैसी मांगों को कई बार सुना होगा लेकिन गरियाबंद जिले में दो युवकों ने सुशासन तिहार के नाम पर सरकार से अनोखी मांग कर दी है. इन दोनों ने सरकार से मांग की है- शादी करनी है,दुल्हन दिला दो. इन दोनों युवकों के अलावा छह और युवक ऐसे हैं जिन्होंने प्रशासन के सामने आर्थिक तंगी को वजह बताते हुए शादी कराने की मांग की है. दिलचस्प ये है कि अब महिला बाल विकास विभाग भी इनके आवेदनों पर विचार कर रहा है. खुद जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने इन मांगों की पुष्टि की है.
'विकास बहुत हुआ अब दुल्हन दिला दो'
दरअसल इन दिनों छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रदेश में 'सुशासन तिहार' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसमें जगह-जगह शिविर लगा कर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है. इसी क्रम में गरियाबंद में आयोजित कार्यक्रम में कुछ ऐसा सुनने को मिला जैसा शायद पहले किसी सरकारी कागज में दर्ज हुआ होगा. गरियाबंद जिले में चल रहे इस प्रशासनिक अभियान में जब अधिकारियों ने लोगों से आवेदन मांगे, तो ज्यादातर ने राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन या प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं की मांग की.
उनका कहना है कि समाज और परिवार की कोशिशों के बावजूद उनकी शादी नहीं हो पा रही है. उन दोनों खुद भी काफी प्रयास किए लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में जब शासन-प्रशासन खुद गांव में आया तो उन्होंने मौका नहीं गंवाया और सरकारी स्टॉल पर पहुंचकर आवेदन लिखवाया. NDTV से भी बातचीत में चंदन निषाद ने कहा- अब उम्र गुजरी जा रही है और शादी नहीं हो रही है. चार-पांच साल हो गए लड़की नहीं मिल रही है. वो सरकार से गुजारिश करते हैं कि उनके लिए दुल्हनिया ढूंढी जाए.
कुल 8 युवकों ने दिया शादी का आवेदन
इस आयोजन में दो खास आवेदनों के साथ-साथ कुल आठ युवक ऐसे निकले जिन्होंने शादी से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं हैं. इन दोनों के अलावा जो छह युवक हैं उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ मांगा है. उनका कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते वे शादी नहीं कर पा रहे हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने इन सभी आवेदनों को गंभीरता से लिया है और आगे की कार्यवाही की बात कही है.जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने NDTV से कहा- हम इन आठों युवकों की मांग पर विचार कर रहे हैं. हम जो भी अगला 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह' कार्यक्रम का आयोजन करेंगे उसमें हम देखेंगे कि इन दोनों युवकों के लिए उचित दुल्हन मिल सके.
ये भी पढ़ें: रतलाम में 'लव जिहाद' के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने आरोपी का ऐसे निकाला जुलूस