
Chhattisgarh Naxalites Surrender News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक ओर बड़ी संख्या नक्सली मारे जा रहे हैं. वहीं, मौत के खौफ से सहमे बड़ी संख्या नक्सली समर्पण (Naxalites Surrender ) भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को दक्षिण बस्तर डिवीजन (South Bastar Region) में सक्रिय 5 महिला नक्सली सहित 14 हार्डकोर नक्सलियों ने सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के सामने सरेंडर कर दिया.
आत्मसमर्पित नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कुल 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नई पुनर्वास नीति छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति-2025 के तहत 50-50 हजार रुपये के प्रोत्साहन राशि और कपड़े प्रदान किए गए. इस अवसर पर सीआरपीएफ 226 वाहिनी के कमांडेंट धन सिंह बिष्ट, द्वितीय कमान अधिकारी बिरेन्द्र कुमार खंतवाल, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, नीरसिंह मीणा, मौली मोहन कुमार, अनामी शरण, तेज कुमार सिंह, एएसपी उमेश प्रसाद गुप्ता, डीएसपी मनीष रात्रे और सुरेन्द्र सरकी मौजूद रहे.
सुरक्षाबलों के दबाव में किया समर्पण
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वासनीति और नियदनेल्लानार योजना से प्रभावित होकर व अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. सभी नक्सली लंबे समय से संगठन में रहकर माओवादियों के लिए काम कर रहे थे. य सभी सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर सक्रिय थे. एसपी चव्हाण ने बताया कि बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चल रही निर्णायक लड़ाई में संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. सुकमा पुलिस जंगल में भटक रहे नक्सलियों को सरेंडर करने की अपील करती है.
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुकमा पुलिस के सामने जिन नक्सलियों ने समर्पण किया, उनमें कटेकल्याण एरिया कमेटी पार्टी सदस्य और जंगमपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष व 2 लाख का इनामी कुहरम भीमा , नगाराम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष व 2 लाख का इनामी तेलाम हिड़मा, प्लाटून नम्बर 26 पार्टी सदस्या औऱ 2 लाख की इनामी माड़वी पोज्जे, प्लाटून नम्बर 26 पार्टी सदस्या व दो लाख की इनामी पोड़ियाम आयते, पेद्दाबोड़केल आरपीसी केएमएस अध्यक्ष व 2 लाख का इनामी माड़वी मंगड़ी , गोलापल्ली एलओएस पार्टी सदस्य व दो लाख की इनामी सोड़ी सोना, दक्षिण बस्तर डिवीजन सीएनएम पार्टी सदस्य औऱ दो लाख की इनामी मड़कम हुंगी, नागाराम आरपीसी केएमएस अध्यक्ष और दो लाख के इनामी रवा लख्खे, पालाचलमा आरपीसी मिलिशिया सदस्य सोड़ी केसा, कुंजाम गंगा, माडवी मूका, माड़वी देवा व तेलाम पोज्जा.
यह भी पढ़ें- यहां मेडिकल कॉलेज खोल कर भूल गई सरकार, 5 वर्ष बाद भी डॉक्टरों के 45% पद पड़े हैं खाली
उक्त सभी नक्सलियों के सरेंडर कराने में नक्सल सेल, आसूचना शाखा टीम, जिला बल और सीआरपीएफ 02, 74, 131, 151, 217, 223, 226, और 203 कोबरा वाहिनी सूचना शाखा की विशेष भूमिका रही है.
यह भी पढ़ें- खंडवा की जिया ने किया कमाल...सेल्फ स्टडी कर CBSE बोर्ड के 12वीं में गाड़े झंडे, ऐसे हासिल किए 95% अंक