छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक दुर्घटना में महिला की हुई मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. परिजनों का कहना है कि महिला का ससुराल वालों द्वारा हत्या की गई है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे, लेकिन सीएसपी द्वारा मामले की जांच करने का आश्वासन देने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए.
24 घंटे तक परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार
यह पूरा मामला सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव का है. जहां रविवार की रात रंजीत सिंह अपनी पत्नी सावित्री के साथ बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सावित्री की मौत हो गई. ऐसे में मृतिका सावित्री के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को 24 घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं किया.
ससुराल वाले पर लगाया हत्या का आरोप
मृतिका के भाई लाल बहादुर ने बताया कि एक साल पहले ही मृतिका का विवाह रंजित सिंह से हुआ था. विवाह होने के बाद से ही सावित्री को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. ऐसे में ससुराल वाले बाइक दुर्घटना की साजिश रच कर उसकी हत्या कर दी गई है.
वहीं ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग करते हुए सावित्री के परिजनों ने बीते 24 घंटे से मृतिका का अंतिम संस्कार नहीं किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. हालांकि इस मामले की सूचना मिलते ही सूरजपुर सीएसपी एसएस पैकरा चंदरपुर गांव पहुंचे और परिजनों को मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजन और ग्रामीण शव की अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए.
ये भी पढ़े: देवास : दुष्कर्म के आरोपी पर चला मामा का बुलडोजर, पहचान छिपा कर लड़की से की थी दोस्ती