विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2023

सूरजपुर: सुरक्षा कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन युवाओं के साथ धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

अस्पताल में सुरक्षा कर्मी की नौकरी करने की चाहत में 2 दर्जन से अधिक युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में भटगांव पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

सूरजपुर: सुरक्षा कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन युवाओं के साथ धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर:

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से धोखाधड़ी की गई. ठग करीब दो दर्जन युवाओं से सुरक्षा कर्मी की नौकरी देने के नाम पर 20 से 30 रुपये की ठगी की. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.

दो महीने तक अस्पताल में तैनात रहे युवक

दरअसल, सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौकी गांव निवासी छोटू देवांगन (आरोपी) ने दो दर्जन से ज्यादा युवकों से निजी अस्पताल में सुरक्षा कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर 20 से 30 हजार रुपये की वसूली की और फिर ग्रामीण इलाकों के शासकीय अस्पताल में फर्जी तरीके से इन्हें तैनात कर दिया. हालांकि दो महीने तक ड्यूटी करने के बाद सैलरी नहीं मिली तो पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ और आरोपी को पकड़कर भटगांव थाना ले आएं.

ग्रामीण युवाओं को बनाया टारगेट

ठग ने युवाओं को बताया कि बतौर प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में आपको 8,300 रुपए मिलेंगे और हर छह महीने में सैलरी बढ़ाई जाएगी. वहीं ठग की बात सुन बेरोजगार युवा नौकरी के लिए पैसे देने को तैयार हो गए.

ये भी पढ़े: टीम INDIA के खिलाड़ियों की दमदार फॉर्म जारी, क्या इस बार भारत का होगा 'एशिया कप' ?

सीएमएचओ ने किया था सिविल सर्जन को सचेत

सीएमएचओ डॉ आर. एस. सिंह ने बताया कि हम लोगों को इस तरह की जानकारी मिली थी. जिसके बाद विभाग की ओर से बीएमओ और सिविल सर्जन को लेटर भेजकर जानकारी भी दी गई थी. लेटर में ये भी कहा गया था कि किसी भी प्राइवेट कंपनी से सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए आते हैं तो उनको गार्ड की नौकरी नहीं देनी है. 

जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर एडिशनल एसपी ने एनडीटीवी को बताया कि कुछ युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की शिकायत की है. युवकों द्वारा शिकायत के बाद पुलिस आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़े: कटनी: कुठला पुलिस ने आवारा तत्वों से कराई उठक-बैठक, हिदायत भी दी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close