विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2025

सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा एक्शन, 20 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Surajpur Triple Murder Case: सूरजपुर जिले के डुबकापारा में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला. यहां पति-पत्नी और बेटा खेत की जोताई करने पहुंचे थे. इसी दौरान उसके ही परिवार के अन्य सदस्यों ने 30-40 लोगों के साथ खेत में जा पहुंचे और फिर सभी ने मिलकर पति-पत्नी और बेटे को धारदार हथियार से मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.

सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा एक्शन, 20 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Surajpur Triple Murder Case: सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 आरोपियों को को हिरासत में लिया है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियों के मुताबिक, 30-40 की संख्या में लोग लाठी, डंडा, फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर घटना स्थल पहुंचे और पति-पत्नी और बेटा की हत्या कर दी. यह मामला सूरजपुर जिले के खडगवां चौकी के केरता पंचायत के डुबकापारा की है. 

जमीन विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या 

दरअसल, सूरजपुर जिले के डुबकापारा में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला. यहां पति-पत्नी और बेटा खेत की जोताई करने पहुंचे थे. इसी दौरान उसके ही परिवार के अन्य सदस्यों ने 30-40 लोगों के साथ खेत में जा पहुंचे और खेत जोताई को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद ये विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. सभी ने मिलकर पति-पत्नी और बेटे को धारदार हथियार से मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.

कोर्ट के फैसले के बाद खेत जोताई करने पहुंचा था मृतक

जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर विकासखंड के केरता पंचायत अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी माघे टोप्पो ने साढ़े सात एकड़ जमीन पर अपना अधिकार पाने के लिए कोर्ट में लंबा संघर्ष किया था. हालांकि दो महीने पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था. जिसके बाद शुक्रवार को माघे टोप्पो अपनी पत्नी बसंती टोप्पो और बेटे नरेश टोप्पो के साथ खेत की जोताई करने पहुंचा था. इसी दौरान तीनों की हत्या कर दी गई.  

ये भी पढ़े: मुंगेली की कुसुम स्टील प्लांट में 40 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 3 शव निकाले, 4 मजदूर की मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close