
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद NDTV की प्रमुखता से की गई रिपोर्टिंग ने बड़ा असर दिखाया है. रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तीवरागुड़ी गांव में मूंगफली खाने को लेकर हुआ मामूली विवाद आखिरकार दो लोगों की दर्दनाक मौत का कारण बन गया.घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया गया है. उनकी जगह अब अर्लिक लकड़ा को रामानुजनगर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
ये है मामला
तीवरागुड़ी गांव में दो पक्षों के बीच मूंगफली खाने को लेकर विवाद हुआ था.विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे.पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को बार-बार धमकी की जानकारी दी और सुरक्षा की मांग की. घटना से पूर्व पीड़ित ने शिकायत आवेदन में भी साफ-साफ लिखा था कि जान से मारने और बोलेरो चढ़ाने धमकी मिली है. लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और सुरक्षा देने से यह कहते हुए साफ इनकार कर दिया मुझे महीने का तनख्वा थोड़ी देते हो.
पीड़ितों ने पुलिस से अनुरोध किया था कि उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचा दिया जाए, क्योंकि आरोपी उन्हें थाने में ही धमका रहे थे,लेकिन थाना स्टाफ ने उन्हें थाने से ही रवाना कर दिया. इसके बाद देर रात बोलेरो में सवार आरोपियों – नर्मदा, जयप्रकाश, ओमप्रकाश और बाबूलाल ने बाइक पर जा रहे राजा, त्रिवेणी और रवि को कुचल दिया.
घटना के बाद राजा की मौत हो गई जबकि त्रिवेणी को इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. रवि की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और वह जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती है.आरोपी अब तक फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है. इस दर्दनाक हादसे और पुलिस की कथित लापरवाही के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश है. NDTV ने पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया.
ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बहुत बड़ा सरेंडर, एक साथ 71 ने डाले हथियार