
Head Constable Suspend: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस सख्त अभियान चला रही है. लेकिन इसी दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल देव नारायण सिंह को ड्यूटी के समय नशे की हालत में NDTV के कैमरे में कैद किया.
ड्यूटी पर नहीं थे
मामला तब सामने आया जब देव नारायण सिंह को कोर्ट में बंदी पेशी ड्यूटी के लिए भेजा गया था, लेकिन वे ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे. इसकी बजाए वे वर्दी में नशे की हालत में बीच सड़क पर लड़खड़ाते दिखे.यह पूरा दृश्य NDTV के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. खबर सामने आते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई.
NDTV ने इस मामले को प्रमुखता से दिखाया. जिससे यह खबर तेजी से वायरल हुई और पुलिस प्रशासन को भी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ गया. इस घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारी पहले तो चुप्पी साधे रहे, लेकिन जब मामला गंभीर होता गया, तब पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सख्त कदम उठाया.
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हेड कांस्टेबल देव नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन आदेश में यह स्पष्ट किया गया कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहकर न केवल अपने कर्तव्यों की अनदेखी की, बल्कि वर्दी में नशे की हालत में सार्वजनिक रूप से दिखकर विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचाया है.
यह मामला यह दर्शाता है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस को खुद अपने ही कर्मचारियों पर नजर रखने की जरूरत है. एक तरफ जहां पूरा विभाग नशा मुक्ति अभियान चला रहा है, वहीं इस तरह की घटनाएं विभाग की साख पर बट्टा लगाने का काम करती हैं.
अब देखना यह होगा कि पुलिस विभाग इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है,,फिलहाल हेड कांस्टेबल देव नारायण सिंह के निलंबन से एक संदेश जरूर गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है, चाहे वह कोई भी हो.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने खोले जिंदगी के राज, बताया- शादी से पहले माहिर थे इस काम में...
ये भी पढ़ें माता-पिता और भाई के सामने नाबालिग से गैंगरेप मामले में आया बड़ा फैसला, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दी ये सजा