विज्ञापन

माता-पिता और भाई के सामने नाबालिग से गैंगरेप मामले में आया बड़ा फैसला, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दी ये सजा 

MP News: माता-पिता और भाई के सामने नाबालिग बच्ची से गैंगरेप के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को कड़ी सजा सुनाई है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है ? 

माता-पिता और भाई के सामने नाबालिग से गैंगरेप मामले में आया बड़ा फैसला, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दी ये सजा 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डेढ़ साल पहले शिवपुरी से भंवरपुरा मजदूरी के लिए आए एक आदिवासी परिवार की नाबालिग बेटी के साथ हुए परिजनों के सामने ही किये सनसनीखेज गैंगरेप के  केस मे  ग्वालियर कोर्ट ने बड़ा  फैसला सुनाया हैं.

बदमाशों ने 30 जनवरी 2024 की रात  बच्ची के माता, पिता  और मासूम भाई की कनपटी पर कट्टा रखकर  15 साल की नाबालिग के साथ उनके सामने ही रेप की  घटना को अंजाम दिया था.

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने गांव से पलायन तक कर दिया था. यह मामला काफी चर्चित हुआ था. इस मामले में ग्वालियर की विशेष अदालत ने आरोपी जंडेल गुर्जर, संजीव गुर्जर और आकाश गुर्जर को दोषी ठहराते  हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने प्रत्येक पर अलग-अलग धाराओं में जुर्माना भी किया गया है.

अभियोजन के अनुसार 

शिवपुरी से एक आदिवासी परिवार मजदूरी की तलाश में नवंबर 2023 में घाटीगांव के भंवरपुरा इलाके में पहुंचा था.  यहां स्थित एक  पत्थर की खदान पर आदिवासी युवक और उसकी पत्नी मजदूरी करते थे.  उनके साथ घर पर एक 6 साल का बेटा और 15 साल की बेटी रहती थी. 30 जनवरी 2024 की आधी रात को  जब नाबालिग किशोरी  अपने छोटे भाई को टॉयलेट कराने के लिए अपनी झोपड़ी से निकलकर बाहर मैदान में आई थी तभी उनके घर के बाहर तीन युवक खड़े मिले. इनमें से 2 युवकों ने नाबालिग को पकड़ लिया और एक युवक हाथ के सहारे पीड़िता के भाई को रोककर खड़ा हो गया.

बच्ची और उसके भाई के चिल्लाने पर उसके माता-पिता भी दौड़कर बाहर आ गए. दोनों ने  उनके बच्चों को छोड़ने के लिए मिन्नतें की  तो तीनों ने लाठी और डंडों से उनकी मारपीट की जिससे  पीड़ित की मां के हाथ की कलाई और कंधे में चोट आई. पिता को पीठ और कमर में काफी  चोट आई थी. 

 इसके बाद बदमाशों में से  एक ने कट्टा निकालकर पीड़िता के पिता और भाई के सीने और कनपटी  पर रख दिया और बोला कि जैसा हम कह रहे हैं वैसा करो नहीं तो अभी सभी को जान से खत्म कर देंगे. इस धमकी के बाद पूरा परिवार सहम गया.

आरोपियों ने धमकी भी दी थी

इसके बाद वहशियों  ने मासूम नाबालिग के साथ उनकी मां और पिता के सामने एक-एक कर गैंगरेप  किया. जब पहला व्यक्ति बाहर आया तो दूसरा व्यक्ति पीड़िता को घर के अंदर ले गया और उसने भी नाबालिग के साथ रेप किया. आवाज सुनकर मौके पर उनका पड़ोसी आ गया तो जाते समय तीनों आरोपी धमकी देते हुए  भाग गए कि अगर पुलिस में  शिकायत की तो उनके पूरे परिवार को जान से खत्म कर दिया जाएगा. घटना के बाद आदिवासी परिवार पूरी तरह सहम गया था. 

रात भर मां-पिता अपनी नाबालिग बेटी से चिपककर रोते रहे. सुबह पड़ोसियों ने हिम्मत दी तो वह थाना पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई. 

 पुलिस ने केस  दर्ज कर जांच  की तो तीनों आरोपियों की पहचान जंडेल सिंह, संजीव गुर्जर और आकाश गुर्जर के रूप में हुई. तीनों को गिरफ्तार किया  गया और पुलिस ने आरोपियों से कट्टा भी बरामद कर लिया था. इस घटना में आरोपी पकड़ने के बाद भी आदिवासी परिवार इतना दहशत में आ गया था कि उसने गांव से पलायन कर गया  था. पुलिस ने अनुसन्धान कऱ चालान पेश किया और कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों को आजन्म कारावास के साथ जुर्माने की भी सजा भी सुनाई है. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने खोले जिंदगी के राज, बताया- शादी से पहले माहिर थे इस काम में...

ये भी पढ़ें Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग, दहशत का माहौल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close