Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur News) में किराने की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है. थाना बिश्रामपुर अंतर्गत शांतिनगर कालोनी में एक किराना दुकान (Kirana Shop) में चोरी की वारदात को अंजाम देता मोहल्ले का ही एक युवक सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया. जहां पुलिस (Poilice) ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी युवक की पहचान कर चोरी का अपराध दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है#
क्या है मामला?
शांतिनगर शिवनंदनपुर में संचालित किराना दुकान के संचालक वीरभान अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके दुकान में लगातार चोरी हो रही थी जिसके चलते उसने मंगलवार को अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था, वहीं गुरुवार की सुबह वह घर के बगल स्थित अपनी दुकान पहुंचा तो उसने पाया कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा है. वहीं पैसों की दराज में रखे 3 हजार रुपये की नगदी एवं लगभग 5 रुपये का किराना सामान चोरी हो गया है.
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दिखाई दिया चोर
चोरी की जानकारी लगने पर सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पाया गया कि दुकान में कोई व्यक्ति झोला लेकर घुसा है और किराने का सामान झोला में भरा है. इसके बाद दराज रखे रुपये भी लेकर चला गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकान में घुसे व्यक्ति की पहचान शांतिनगर मुहल्ले में ही रहने वाले शंकर बंसल पिता मुरारी लाल बंसल के रूप में हुई, जिसने डुप्लीकेट चाभी से दुकान का ताला खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
पहले भी कई बार गायब हुआ है सामान
व्यवसायी के अनुसार इससे पहले भी करीब चार से पांच बार जब सुबह दुकान में आता तो सामान बिखरा पड़ा रहता था, वहीं दुकान से सामान भी गायब मिलता था. व्यवसायी ने बताया कि चार से पांच बार दुकान पर करीब 40 हजार रुपए के सामान गायब हुए हैं जबकि 3 हजार रुपये कैश चोरी हुए हैं.
आरोपी फरार
वहीं जब चोरी की वारदात में शामिल आरोपी की तलाश करने पहुंची पुलिस की खबर पाकर आरोपी शंकर बंसल भाग निकला. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. दुकान संचालक वीरभान की रिपोर्ट पर विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी शंकर बंसल के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : IT Raid in Burhanpur : आधा दर्जन से अधिक फर्मों पर इनकम टैक्स का छापा, 'ताजमहल' की भी हुई जांच