विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

मां का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाया और बेच दी करोड़ों की जमीन, बेटे पर कार्रवाई की मांग कर रही पीड़ित 

Chhattisgarh News: सूरजपुर की एक वृद्ध महिला का आरोप है कि उसके सौतेले बेटे ने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर करोड़ो रुपये की जमीन बेच दी है. 

मां का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाया और बेच दी करोड़ों की जमीन, बेटे पर कार्रवाई की मांग कर रही पीड़ित 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार जमीन संबंधी मामलों में विवादों पर अंकुश लगाने के लिए कई तरह के योजनाएं लागू कर रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के ही कुछ अधिकारी के लालच और लापरवाही की वजह से सरकार के इन योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं.ताजा मामला सूरजपुर के भैयाथान इलाके का है जहां एक बुजुर्ग महिला ने जनदर्शन में कलेक्टर से शिकायत की है कि उसके सौतेले बेटे के द्वारा तहसीलदार से मिलीभगत कर उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उसकी करोड़ों की जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया है.

वृद्ध महिला की शिकायत पर अब जिला प्रशासन के द्वारा जांच टीम गठित की गई और  जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात की जा रही है.

दरअसल यह पूरा मामला भैयाथान इलाके के करकोटी गांव का है. जहां पीड़ित वृद्ध महिला शैल कुमारी का आरोप है कि उसके सौतेले बेटे वीरेंद्र दुबे ने भैयाथान तहसीलदार संजय राठौर के साथ मिली भगत कर पीड़ित का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उसकी एक एकड़ जमीन को बेच दिया है. आरोप यह भी है कि इस फर्जीवाड़ा के एवज में आरोपियों के द्वारा तहसीलदार संजय राठौर को सम्मलित खाते कि 40 डिसमिल जमीन दी है. जिनकी रजिस्ट्री तहसीलदार की पत्नी के नाम से की गई है. 

ये भी पढ़ें पहली बार ससुराल आईं मंत्री तो क्या हुआ था उनके साथ? NDTV से बातचीत में किया बड़ा खुलासा 

जांच की जा रही है

इसे लेकर  अब तहसीलदार और अपने सौतेले बेटे पर कार्रवाई की मांग पीड़ित कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर सूरजपुर के अपर कलेक्टर  जगन्नाथ वर्मा  ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है, जो कि इस पूरे मामले की जांच करेगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई का दावा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें Video: "एक टाइम पानी नहीं मिला तो छटपटा जाएंगे आपलोग..." मंत्री ने भरी सभा में अफसरों को लगाई फटकार  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close