
Sukma Witchcraft murder Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले के इतकल गांव में हुई सामूहिक हत्याकांड के बाद पुलिस ने एक महिला समेत 17 लोग गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल लाठी-डंडे को भी बरामद कर लिया गया है. इसके बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. यह मामला कोंटा थाना क्षेत्र का है.
जादू-टोना के शक में पांच लोगों की हत्या
दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार की सुबह जादू-टोना के शक में पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इन मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल थी. घटना को अंजाम गांव के ही लोगों ने दिया था. आरोपियों ने इन लोगों को लाठी और डंडों से पीटकर पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.
ग्रामीण एकजुट होकर हत्या को दिया था अंजाम
मौसम कन्ना झाड़-फूंक का काम करता था और लोग उसके पास झाड़ फूंक कराने आते थे, लेकिन कुछ दिन पहले गांव में कुछ ग्रामीणों की मौत हो गई थी. ऐसे में गांव के लोग मौसम कन्ना और उसके परिवार पर जादू टोना का शक करने लगे, इसी बीच रविवार को गांव के लोग एकजुट होकर मौसम कन्ना के घर में घुस गए और हत्या को अंजाम दे दिया.
एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
मौसम कुन्ना समेत उसके परिवार के सदस्य हेड कॉन्स्टेबल मौसम बुच्चा (34), मौसम बिरी , मौसम आरजो (32), करका लच्छी (43) को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.