विज्ञापन

सुकमा में 6 खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 24 लाख रुपये का इनाम

Naxalites Surrendered in Sukma: सुकमा में 6 माओवादियों ने सरेंडर किया है, जिनमें से दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. इन नक्सलियों पर 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

सुकमा में 6 खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 24 लाख रुपये का इनाम

Naxalites Surrendered in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, 6 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है, जिसमें दो महिला नक्सली भी शामिल है. इन नक्सलियों पर 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था. ये नक्सली छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. ये सभी नक्सली जिले में घटित कई बड़ी घटनाओं में शामिल  रहे. 

आत्मसमर्पित नक्सलियों में से दंपति पर 10 लाख, एक महिला और एक पुरुष नक्सली पर 5-5 लाख और दो नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

कमला उर्फ बण्डी दूधी, पवन उर्फ कमलू हेमला, बण्डू उर्फ बण्डी सोड़ी, माड़वी, कुंजाम रोशन उर्फ महादेव और दशरू उर्फ कोटेश सोड़ी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पित किया है. 

इतने लाख रुपये का इनाम घोषित

35 वर्षीय महिला नक्सली कमला उर्फ बण्डी दूधी सुकमा के किस्टाराम थाना के पामलूर की रहने वाली है और सिलगेर एलओएस कमाण्डर और एसीएम थी. कमला पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं.पवन उर्फ कमलू हेमला दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रेस टीम लेपटॉप आपरेटर (एसीएम) था. 27 वर्षीय पवन पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. बता दें कि पवन बीजापुर के गंगालूर के सावनार मूकापारा का रहने वाला है. 

बण्डू उर्फ बण्डी सोड़ी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो समन्वय दलम था. इसके सिर पर भी 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. महिला नक्सली माड़वी एसीएम में किस्टाराम एलओएस डिप्टी कमाण्डर थी और इसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

ये भी पढ़े: रतन टाटा की 10, 000 करोड़ की प्रॉपर्टी किसे मिलेगी ? जानिए 'उसूलों' वाली अनोखी वसीयत में क्या है?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
रायपुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल डेका और CM साय ने किया स्वागत
सुकमा में 6 खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 24 लाख रुपये का इनाम
Folk Dance of Chhattisgarh Diwali harvest festival Sua nach dance Lok nritya Lok Geet Parrot Dance Baiga Gond tribal culture SUA KU SUA
Next Article
Folk Dance: छत्तीसगढ़ के आदिवासी सुआ लोकनृत्य व गीत के साथ शुरू करते है फसलों की कटाई, जानिए इसका महत्व
Close