Sukma Naxal Arrested: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों पर आईईडी प्लांट करने का आरोप है. साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.
पुलिस के अनुसार, दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग में पोलमपल्ली के पास बीते माह 15-15 किलो के दो आईईडी बरामद हुआ था. इसको प्लांट करने के आरोप में दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
क्या करना चाहते थे नक्सली?
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है. माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. लेकिन जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई.
बीजापुर अटैक के बाद सुरक्षा बल सतर्क
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर दो साल में सबसे बड़ा हमला करते हुए नक्सलियों ने सोमवार को जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास 60 से 70 किलोग्राम वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल कर एक वाहन को उड़ा दिया. एसयूवी में सवार आठ सुरक्षाकर्मी, जिनमें राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स इकाइयों के चार-चार जवान शामिल थे, और वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जो जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है. इस हमले के बाद लगातार सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों की धर-पकड़ की जा रही है. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान में और तेजी लाने की बात कही गई है.
ये भी पढ़े: फुलों की खेती करके लाखों का मुनाफा... इतना पैसा तो 'बैंक ऑफ अमेरिका' की नौकरी में भी नहीं मिला