विज्ञापन

Snake Bite: 'साइलेंट किलर' के जहर ने ली दो महिलाओं की जान, जानें - करैत सांप क्यों होता है इतना खतरनाक

Snake Bite Death: रायगढ़ की रहने वाली दो महिलाओं की करैत सांप के काटने के बाद जान चली गई. दोनों के परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन जान नहीं बच पाई. आइए आपको बताते हैं कि करैत सांप इतना खतरनाक क्यों होता है.

Snake Bite: 'साइलेंट किलर' के जहर ने ली दो महिलाओं की जान, जानें - करैत सांप क्यों होता है इतना खतरनाक
करैत सांप के काटने से दो महिलाओं की मौत

Snake Bite Death in CG: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में एक ही दिन में सांप के काटने के कारण दो अलग - अलग महिलाओं की जान चली गई. जहरीला माने जाने वाला करैत सांप (Karait Snake) दोनों महिलाओं की मौत का कारण बन गया. सांप के काटने ही दोनों को उनके परिजन सिविल अस्पताल पत्थलगांव पहुंचे. लेकिन, वहां इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

घर में ही सांप ने किया हमला

जानकारी के अनुसार, कमरई की रहने वाली महिला को घर में बच्चे को दूध पिलाने के दौरान करैत सांप ने डंसा था. तो दूसरी तरफ, बाकारुमा के रनमेत बाई को मचान पर सोने के दौरान करैत सांप ने पैर में डंसा था. इलाज के लिए दोनों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया था. दोनों महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें :- Jharkhand Police Raid: सतना में झारखंड पुलिस का छापा, आरोपी फरार; जानिए किस मामले पर हुआ एक्शन

किंग कोबरा ज्यादा खतरनाक या करैत?

विशेषज्ञों की मानें, तो करैत किंग कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक होता है. इसमें बहुत अधिक जहर होता है, जो किसी को भी आसानी से जान से मारने के लिए काफी होता है. करैत को आम तौर पर साइलेंट किलर भी कहा जाता है. करैत सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन्स होते हैं. इस जहर के इंसानी शरीर में जाते ही कई अंग बहुत जल्दी फेल होने लगते हैं. लेकिन, इसके काटने के तुरंत बाद बहुत अधिक असर नहीं होता है. करैत का जहर धीरे - धीरे इंसान को मौत देता है.

ये भी पढ़ें :- मलाजकुडूम जलप्रपात का सौंदर्य देख सैलानी हो जाते मंत्रमुग्ध, बारिश में पर्यटकों को मिलता स्वर्ग जैसा सुकून, यहां 3 चरणों में गिरता है पानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close