विज्ञापन

Anti Naxal Operation: नारायणपुर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 8 में से छह पर था 48 लाख रुपये का इनाम

Operation Against Naxalite: नारायणपुर एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है. पुलिस ने रविवार को बताया कि मारे गए 8 नक्सलियों में से छह पर कुल 48 लाख रुपये का इनाम था.

Anti Naxal Operation: नारायणपुर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 8 में से छह पर था 48 लाख रुपये का इनाम
प्रतीकात्मक फोटो

Narayanpur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार (Naxali Killed) गिराया, इनमें से छह बड़े और इनामी नक्सली शामिल थे. पुलिस ने रविवार को बताया कि इन छह नक्सलियों पर कुल 48 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित था. सभी मारे गए नक्सली माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सैन्य कंपनी नंबर 1 और माड डिवीजन सप्लाई टीम से जुड़े थे. बता दें कि पुलिस ने यह कार्रवाई नारायणपुर जिले (Narayanpur) के कुतुल-फरसबेड़ा और कोडतामेटा गांवों के पास जंगलों में की, जहां मुठभेड़ के दौरान आठ नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया गया.

6 नक्सलियों पर इतना था इनाम

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, "मारे गए आठ नक्सलियों में से छह की पहचान सुदरू, वर्गेश, ममता, समीरा, कोसी और मोती के रूप में हुई है, जो माओवादियों की पीएलजीए कंपनी नंबर 1 में विभिन्न पदों पर सक्रिय थे और हर एक पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.'' उन्होंने बताया कि दो अन्य नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. आईजी ने बताया कि जिले के कुतुल, फरसबेड़ा, कोडतामेटा और अडिंगपार गांवों में माओवादी कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 12 जून की देर रात सुरक्षाबलों के नक्सल विरोधी 'माड़ बचाओ अभियान' के तहत अभियान शुरू किया गया था.

ऑपरेशन में इन्होंने लिया हिस्सा

मुठभेड़ में एसटीएफ कांस्टेबल नितेश एक्का (27) भी शहीद हो गए, जबकि उनके दो साथी लेखराम नेताम (28) और कैलाश नेताम (33) घायल हो गए. उन्हें राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईजी ने बताया कि राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एसटीएफ के साथ-साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 53वीं बटालियन और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 135वीं बटालियन के जवानों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि महिला कमांडो ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

शहीद को CM-डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि

आईजी ने कहा, "अबूझमाड़ (नारायणपुर जिले में) 40 साल से नक्सली हिंसा से पीड़ित था, लेकिन अब स्थानीय लोग, आदिवासी और ग्रामीण हिंसा, भय और नक्सलवाद से मुक्त होना चाह रहे हैं. सफल नक्सल विरोधी अभियानों से विकास को गति मिल रही है.'' इससे पहले, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कुछ अन्य नेताओं ने रायपुर में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. पुलिस ने बताया कि बाद में उनके पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से उनके गृह जिले जशपुर ले जाया गया, जहां शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

यह भी पढ़ें - Narayanpur Naxal Encounter: 8 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, सुरक्षा बलों ने इस साल 130 से ज्यादा को मार गिराया

यह भी पढ़ें - शहीद जवान नितेश एक्का का पार्थिव शरीर पहुंचा जशपुर, पैतृक गांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close