विज्ञापन

सिद्धखोल जलप्रपात का नजारा हुआ खूबसूरत, पर्यटकों की लगी भीड़, जान जोखिम में डाल पहाड़ से छलांग लगा रहे पर्यटक

Siddhkhoal waterfall: बलौदा बाजार जिले का सिद्धखोल जलप्रपात बारिश के कारण पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है. दूर-दूर से पर्यटक इस वॉटरफॉल को देखने पहुंच रहे हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं होने के कारण पर्यटक जान जोखिम में डालकर पहाड़ से छलांग लगा रहे हैं.

सिद्धखोल जलप्रपात का नजारा हुआ खूबसूरत, पर्यटकों की लगी भीड़, जान जोखिम में डाल पहाड़ से छलांग लगा रहे पर्यटक

Siddhkhol Waterfall kasdol: बलौदा बाजार जिले के सिद्धखोल जलप्रपात में पर्यटक जान जोखिम में डालकर पहाड़ से छलांग लगा रहे हैं. जलप्रपात की सुंदरता देखने बलौदा बाजार जिले के अलावा अन्य जिलों से भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. खासकर वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या यहां अधिक होती है, लेकिन यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं है. वहीं पुलिस बल के तैनात नहीं होने के कारण उत्साही पर्यटक मनमानी कर रहे हैं.

सिद्धखोल जल प्रपात पर्यटकों को कर रहा आकर्षित

दरअसल, कसडोल ब्लॉक मुख्यालय से महज 10 किमी दूरी पर स्थित सिद्धखोल जल प्रपात की सुंदरता इन दिनों देखते ही बनती है. ऊंचे स्थान से पानी गिरने की आवाज और पहाड़ के पत्थरों से टकराकर उड़ते पानी को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं तेज बारिश के कारण जलप्रपात का जल स्तर लोगों को अवनी और आकर्षित कर रहा है. यही वजह है कि यहां युवाओं की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन कई उत्साही युवक एक-दूसरे को देख छलांग लगाने की होड़ में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

जान जोखिम में डाल पर्यटक जलप्रपात में लगा रहे छलांग 

बता दें कि वन विभाग द्वारा सिद्धखोल जलप्रपात को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील की पहल पर स्थानीय ग्रामीणों को जोड़कर क्षेत्र में साफ-सफाई, सुरक्षा और विकास कार्य शुरू किए गए हैं, ताकि क्षेत्र में पर्यटन बढ़ सके और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल सकें. लेकिन सुरक्षा इंतजामों के अभाव में पर्यटक खतरा मोल ले रहे हैं. प्रशासन और वन विभाग ने पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि क्षेत्र में हादसों को रोका जा सके.

ये भी पढ़े: Diamond: यहां 200 रुपये में मिलता है हीरा, देश-विदेश के व्यापारी आते हैं खरीदने, फिर रातों-रात बन जाते हैं करोड़ों के मालिक!

ये भी पढ़े: ED Raid: 'जैसा बोया वैसा काटना पड़ेगा...' राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे का पूर्व CM भूपेश बघेल पर तंज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close