Chhattisgarh News: जेल से इलाज के लिए लाई गई अस्पताल, और यहां से हो गई फरार. जी हां छत्तीसगढ़ के कोरिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. कोरिया जिला जेल से 18 जनवरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई गई महिला बंदी जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गई. हालांकि बाद में पुलिस ने इसे पटना थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया.
अस्पताल से हो गई थी फरार
केनापारा की रहने वाली महिला ने आठ साल की सौतेली बच्ची की हत्या कर दी थी, वहीं हत्या के करीब डेढ़ महीने बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले किया था. आपको बता दें कि महिला 3 महीने की गर्भ से थी. ब्लीडिंग होने पर उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए 18 जनवरी की सुबह करीब 12 बजे अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला को रात 9 बजे जांच के दौरान अस्पताल में देखा गया, वहीं देर रात वह अस्पताल से फरार हो गई. पुलिस ने महिला की खोज शुरू की जिसे शनिवार दोपहर पटना थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास से पकड़कर थाने में केस दर्ज कर दिया गया.
कर दी थी अपनी सौतली बच्ची की हत्या
मालूम हो कि ग्राम पंचायत केनापारा में 8 साल की आशी का शव 10 नवंबर को कुआं में मिला था. मामले में डेढ़ माह बाद सौतेली मां सावित्री ने बच्ची की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया था और खुद को पुलिस के हवाले किया था. बताया जा रहा है कि पति महिला के चरित्र पर शंका करता था. वहीं दोनों के बीच झगड़ा भी होता था. इससे नाराज सावित्री ने बच्ची की हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें जिद और जुनून से अजय बने एयर मार्शल, अब मिलेगा अति विशिष्ट सेवा मेडल, जानिए इनकी जिंदगी के कुछ खास किस्से