
IPL Mini Auction 2024: छत्तीसगढ़ के भिलाई (Bhilai) में जन्में शशांक सिंह (Shashank Singh) एक बार फिर फटाफट क्रिकेट यानी कि आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नजर आएंगे. मंगलवार को हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में पंजाब (Punjab Kings) ने 20 लाख रुपये खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शशांक आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले भी वे आईपीएल में खेलकर अपनी काबिलियत का परिचय दे चुके हैं.
फर्ग्युसन की गेंद पर लगाए 3 छक्के
भिलाई में जन्मे शशांक सिंह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वे स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उनके आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में हुई, जब दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रुपये खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन उस साल उन्हें लीग में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर शशांक को खरीदा. उस साल भी उन्हें एक भी मैच में नहीं उतारा गया, लेकिन 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए शशांक ने अपनी काबिलियत का शानदार परिचय दिया. उन्हें पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके अच्छे से भुनाया. मैच में शशांक ने लौकी फर्ग्युसन के गेंद पर 3 छक्के मारकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाए थे.
आठ साल की उम्र में क्रिकेटर बनने का किया फैसला
आपको बता दें, शशांक सिंह का जन्म 21 नवम्बर 1991 को भिलाई में हुआ था. उनके पिता पुलिस विभाग में हैं और उनकी मां सुनीता सिंह रिलायंस इन्फोकॉम में काम करती हैं. शशांक की एक बड़ी बहन श्रुतिका सिंह भी हैं, जो ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation Limited) में काम करती हैं. शशांक और उनका परिवार 2008 में मुंबई चला गया था. वहां उन्होंने क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू की. शशांक ने एम कॉम की पढ़ाई की है. उन्हें 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. तभी से क्रिकेटर बनने का निश्चय किया. उनके जीवन में क्रिकेट खेलने की शुरुआत मुंबई में हुई, जहां उन्होंने विद्या पराड़कर क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट के गुण सीखने के लिए ज्वाइन किया. उनके कोच विद्या पराड़कर ने शशांक को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी.
ये भी पढ़ें - IPL 2024 Auction: पिता बेरोजगार, दस्ताने-बैट के लिए नहीं थे पैसे, अब राजस्थान रॉयल्स ने शुभम दुबे को बनाया करोड़पति
ये भी पढ़ें - IPL ऑक्शन में गेंदबाजों पर जमकर लगी बोलियां, ऑलराउंडर्स को पछाड़ बॉलर्स ने मारी बाजी