विज्ञापन
Story ProgressBack

Water Crisis: गांव के लोग हुए पेयजल के लिए परेशान, कुएं का पानी पीने के लिए हैं मजबूर

Chhattisgarh News: भीषण गर्मी में ग्रामिणों को पीने के लिए ठीक तरीके से पानी नसीब नहीं हो रहा हैं. ऐसे में वह कुएं का पानी पीने के लिए मजबूर हैं. 

Read Time: 2 mins
Water Crisis: गांव के लोग हुए पेयजल के लिए परेशान, कुएं का पानी पीने के लिए हैं मजबूर
पानी को लेकर परेशान हैं 25 परिवार

Drinking Water Problem: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत सोनवर्षा में ग्रामीण इस भीषण गर्मी (Extreme Heat) में पेयजल के लिए परेशान हैं. हैंडपंप (Hand Pump) से पानी निकलना बंद हो गया है और जिसमें निकल भी रहा है, वह पीने के लायक नहीं है. ग्रामीणों को कहीं कुआं, तो कहीं ढोंढ़ी का पानी पीना पड़ रहा है. इस इलाके में दो सरकारी हैंडपंप भी है, लेकिन दोनों कई दिनों से खराब पड़े हुए है. ऐसे में प्रशासन भी अपनी आंखें बंद किए बैठी है. आखिर ये अपनी परेशानी लेकर कहां जाएं... 

25 परिवारों के लिए दो सरकारी हैंडपंप 

एमसीबी जिले के उजियारपुर ग्राम पंचायत से अलग होकर बीते पंचवर्षी चुनाव में ग्राम पंचायत बने सोनवर्षा में इन दिनों पानी की किल्लत है. यहां के ग्रामीण पेयजल के लिए कुएं और ढोंढ़ी पर आश्रित हैं. एक तरफ विभाग सभी हैंडपंप सही होने की बात कहते नहीं थकता, वहीं यहां के ग्रामीण इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. ग्राम पंचायत सोनवर्षा का महादेव टिकरा गांव जहां पंडो और आदिवासी समाज के 25 परिवार के 150 लोग रहते हैं. यहां दो सरकारी हैंडपंप लगे हैं, जिनमें एक गर्मी से पहले ही खराब पड़ा हुआ है. वहीं दूसरे हैंडपंप में आयरनयुक्त पानी आने वह पीने लायक नहीं है. 

ये भी पढ़ें :- CG News: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए स्वास्थ्यकर्मी, अब 3400 कर्मचारी रायपुर पहुंच कर सरकार के घर में बोलेंगे हल्ला!

70 परिवार कुओं के सहारे 

ग्रामीण अगर साय ने बताया कि गांव में पानी की बहुत दिक्कत है. बरसात के दिनों में तो ऊपर का पानी बहकर ढोंढ़ी में आ जाता है, जिससे पानी और गंदा हो जाता है. नल-जल योजना का भी कुछ अता- पता नहीं है. यही हाल पंचायत के कुदरिया पारा का है, जहां संजय के खेत में बना कुआं बीते 10 सालों से कुदरियापारा समेत कदमपारा के 70 परिवार के 200 लोगों की पेयजल पूर्ति कर रहा है. इस दोनों मोहल्ले में एकमात्र हैंडपंप है, जिसमें से पानी आयरनयुक्त निकलने से वह बेकार साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- शुरू होने जा रही है नई शिक्षण सत्र, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, कैसे होगी आखिर पढ़ाई?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शुरू होने जा रही है नई शिक्षण सत्र, लेकिन इस पूरे स्कूल को चलाता है एक शिक्षक, कैसे होगी आखिर पढ़ाई?
Water Crisis: गांव के लोग हुए पेयजल के लिए परेशान, कुएं का पानी पीने के लिए हैं मजबूर
NEET UG Re-exam 2024 today 1563 candidates will appear Center built in Chhattisgarh
Next Article
NEET UG Re-exam: नीट यूजी पुर्नपरीक्षा आज, 1563 अभ्यर्थी होंगे शामिल; छत्तीसगढ़ में बनाया गया सेंटर
Close
;