विज्ञापन

Chhattisgarh: हड़ताल पर जाने वाले 23 अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त, लिपिक-डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल, कार्य पर नहीं लौटने के बाद एक्शन

Chhattisgarh News: सेवा सहकारी समिति के 23 अधिकारी-कर्मचारियों को जिला प्रशासन ने बर्खास्त कर दिया है. इसमें लिपिक-डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि भी शामिल हैं.

Chhattisgarh: हड़ताल पर जाने वाले 23 अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त, लिपिक-डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल, कार्य पर नहीं लौटने के बाद एक्शन

Chhattisgarh News: 15 नवंबर से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अधिकारी कर्मचारी अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. छत्तीसगढ़ शासन की ओर से बार-बार हड़ताल से वापस लौटने का अनुरोध किया जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद कई अधिकारी-कर्मचारी कार्य पर वापस नहीं लौटे... अब बेमेतरा जिला प्रशासन ने हड़ताल पर जाने वाले 23 अधिकारी-कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.

लिपिक समेत ये अधिकारी-कर्मचारी शामिल

इसमें लिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, चौकीदार और दैनिक कर्मचारी शामिल है. यह अधिकारी कर्मचारी 6 समिति के हैं-कंतेली, बीजाभाट, जिया, कुसमी, लोलेसरा, मोहतरा समिति. यह कार्रवाई सेवा सहकारी समिति के सदस्य प्राधिक अधिकारियों के द्वारा की गई है. 

6 समिति के अधिकारी-कर्मचारी शामिल

राज्य शासन की ओर से एस्मा लागू कर दिया गया है,  इसके बावजूद कई अधिकारी-कर्मचारी कार्य पर वापस नहीं लौटे... अब जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 समितियां के 23 अधिकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. जिसमें 6 समिति के सहायक प्रबंधक के अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर, लिपिक, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शामिल हैं.

dd by priyakumari1012998

संघ ने कहा... हड़ताल जारी

संघ के संभागीय अध्यक्ष जागेश्वर साहू ने कहा कि जिला प्रशासन व राज्य शासन जो भी कार्रवाई हमारे अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कर रहे हैं. इससे हम डरने वाले नहीं हैं... हड़ताल हमारी जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है वो नियम के खिलाफ है... इसको लेकर वह आगे रणनीति बना रहे हैं.

कलेक्टर की अपील

बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने हड़ताल में गए कर्मचारियों से कहा है कि राज्य शासन की ओर से एस्मा लागू कर दिया गया है और यह धान खरीदी अति आवश्यक सेवा में शामिल की गई है. कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वो अपनी हड़ताल छोड़कर कार्य पर लौट जाएं. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी-कर्मचारी कार्य पर लौट गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बालोद में सहायक प्रबंधक को बर्खास्त

इधर, बालोद में भी समिति प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल के बीच दो समिति के सहायक प्रबंधक को बर्खास्त कर दिया गया है. चंदनबिरही के गजेंद्र देशमुख और निपानी के दीनदयाल साहू को बर्खास्त किया गया है. दोनों जिला सेवा सहकारी समिति संघ बालोद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष है. हालांकि बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद भी समिति प्रबंधक हड़ताल पर डटे हैं. 

ये भी पढ़ें: बेमेतरा SDM की बड़ी कार्रवाई, राशन वितरण में लापरवाही को लेकर चार दुकान संचालकों को थमाया कारण बताओ नोटिस

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Dhan Kharidi: बलौदा बाजार में धान खरीदी पर संकट, 13 हड़ताली समिति कर्मचारी बर्खास्त, 3 पर एफआईआर की तैयारी

ये भी पढ़ें: Ind vs SA 2nd ODI Match: रायपुर में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला, कितने का मिलेगा टिकट? कब खुलेगी विंडो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close