CG Double Murder Case : छत्तीसगढ़, रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के जनकर्म प्रेस गली में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया. बताया जा रहा है कि बीती रात 12 से 12:30 बजे के करीब दो बुजुर्ग भाई-बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतकों की पहचान सीताराम जायसवाल (70) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68) के रूप में हुई है. महिला की लाश घर के आंगन गली में पड़ी मिली, जबकि सीताराम का शव घर के अंदर मिला.
घटना स्थल को किया सील
घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. हत्या की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. क्षेत्र को सील कर दिया. किसी भी बाहरी व्यक्ति या मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. घटनास्थल पर प्रशिक्षु आईपीएस आकाश शुक्ला खुद जांच का नेतृत्व कर रहे हैं. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें- CG Top 10 News: B.Ed. सहायक शिक्षकों को मिला प्रियंका गांधी का साथ, पत्रकार मुकेश चंद्राकर को न्याय के लिए उठी आवाज
CCTV फुटेज खंगालना पुलिस ने किया शुरु
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरु कर दी है. प्रारंभिक जांच में रात के समय दो संदिग्धों के फुटेज मिले हैं, लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. इलाके के लोग इस घटना से दहशत में हैं. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या में दो लोगों के शामिल होने की संभावना है. हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- वाह रे सिस्टम! जहां कोई आदिवासी मतदाता नहीं वहां दे दिया ST आरक्षण, कैसे चुनेंगे अपना सरपंच?