छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सलाहकार नियुक्त किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सलाहकार पद का कार्यभार ग्रहण करते ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा. इसके साथ ही उन्हें राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष सभी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
मीडिया और सरकार के बीच समन्वय पर फोकस
आर. कृष्णा दास की यह नियुक्ति मीडिया और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. सलाहकार के रूप में वे मुख्यमंत्री को मीडिया प्रबंधन, संचार रणनीति और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर परामर्श देंगे. उनके अनुभव से सरकार की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.
पत्रकारिता में तीन दशकों का अनुभव
आर. कृष्णा दास लंबे समय तक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अखबार ‘बिजनेस स्टैंडर्ड' के छत्तीसगढ़ प्रमुख के रूप में कार्यरत रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें लगभग तीन दशकों का अनुभव है. उन्होंने प्रदेश के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गहन रिपोर्टिंग की है और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए उनकी पहचान रही है.
सरकार-मीडिया संवाद होगा और मजबूत
मीडिया जगत में उनकी साख और प्रशासनिक समझ को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है. माना जा रहा है कि उनकी कार्यशैली से सरकार और मीडिया के बीच संवाद अधिक पारदर्शी और प्रभावी होगा. साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और नीतिगत फैसलों की सटीक जानकारी आम जनता तक पहुंचाने में भी मजबूती आएगी.