
Chhattisgarh Anti-Naxal Operations: बीते कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद (Naxalism) की कमर टूट रही है. जिस तरीके से नक्सलियों का सफाया हो रहा है उससे लाल आंतक में डर बैठ गया है. इसी बात का प्रमाण है कि भारी संख्या में नक्सली हथियार डाल रहे हैं. वहीं सरकार की ओर से लगातार यह अपील की जा रही है कि गोली से नहीं बोली से काम चलेगा. यानी नक्सली बात करें तो उनकी समस्याओं का समाधान होगा, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. इसके लिए सरकार योजनाएं भी चला रही है. कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ सरकार जिस ढंग से नक्सल पर प्रहार कर रही है, उससे उसकी चारों ओर तारीफ हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक कई बार इस बारे में सरकार की पीठ थपथपा चुके हैं. वहीं अब कांग्रेस के नेता भी सरकार की तारीफ कर रहे हैं.
पहले देखिए वीडियो
कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार ने अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है, अगर सरकार इसमें सफल हो रही है तो बहुत अच्छी बात है. साधुवाद का काम है. आज बस्तर के लोग नक्सलवाद के खिलाफ हैं. वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय सुरेंद्र जी का नक्सल विषय पर स्पष्टता हेतु हृदय से आभार. उनकी सहमति से यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं.
Durg Rape Murder Case: 6 साल की बच्ची के रेप मर्डर केस में SIT गठित, पुलिस ने क्या कहा जानिए
नक्सलियों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ में घोषणा की है कि जो गांव नक्सलियों के आत्मसमर्पण में सहयोग करेंगे, उन्हें "नक्सली मुक्त गांव" घोषित कर 1 करोड़ रुपये की विकास निधि दी जाएगी. उन्होंने अपील की कि ग्राम सभा कर गांवों को सरेंडर की प्रक्रिया में आगे लाएं. अमित शाह ने स्पष्ट कहा है कि जो नक्सली हथियार छोड़ देंगे, उन्हें पूरी सुरक्षा और सम्मान के साथ मुख्यधारा में लाया जाएगा. लेकिन जो हथियार नहीं डालेंगे, उनके विरुद्ध सुरक्षाबल कड़ी कार्रवाई करेगी.
सीएम साय ने कहा कि बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में हमारी सरकार द्वारा लगातार नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने, नियद नेल्ला नार योजना से सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है. हमारी सरकार, लाल आतंक का दामन छोड़ शांति के रास्ते पर लौटने वाले इन लोगों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है.
यह भी पढ़ें : 350 से अधिक नक्सलियों का खात्मा! 2200+ गिरफ्तारी व आत्मसमर्पण, अमित शाह का दावा 2026 तक लाल आंतक से मुक्ति
यह भी पढ़ें : GT vs RR: गुजरात vs राजस्थान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी जंग! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे है आंकड़े