PM Modi Ayodhya Visit : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं. उनके आने से पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) समेत पूरे शहर में जमकर तैयारियां की जा रही हैं. शहर को फूलों से सजाया गया है. पीएम मोदी जहां सार्वजनिक बैठक करेंगे उस स्थान के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम (Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham) पर खूबसूरत पेंटिंग की गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज लगभग चार घंटे तक अयोध्या में रहने की उम्मीद है. इस दौरान वह 15,700 करोड़ रुपये की 46 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. आइए देखते हैं पीएम मोदी के आगमन के लिए शहर को कैसे संवारा गया है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Flower decorations and preparations in full swing ahead of PM Narendra Modi's visit today.
— ANI (@ANI) December 30, 2023
(Visuals from Dharma Path) pic.twitter.com/Vk9nKOmkhs
फूलों से पूरे शहर को सजाया गया है. सड़क-चौराहे सब गुलजार हैं.
एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह से की गई चित्रकारी
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम से है जहां दीवारों पर भारतीय संस्कृति और कला को दर्शाती हुई खूबसूरत पेंटिंग की गई है। pic.twitter.com/Ho1jcF6IQT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम से है जहां दीवारों पर भारतीय संस्कृति और कला को दर्शाती हुई खूबसूरत पेंटिंग की गई है. इस हवाई अड्डे को 1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल का क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर है. इस एयरपोर्ट पर सालना करीब 10 लाख यात्रियों का आवागमन होगा. यहां पर रामायण और भगवान राम के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाने वाला कलरफुल चित्रण देखने को मिलेगा.
अयोध्या धाम जंक्शन
#WATCH | Visuals from the Ayodhya Dham Junction railway station, in Ayodhya, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) December 30, 2023
PM Narendra Modi will today inaugurate the redeveloped Ayodhya Dham Railway Station and flag off new Amrit Bharat trains and Vande Bharat trains. pic.twitter.com/DbER4QPuzG
अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का 240 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया गया है. यह एक तीन मंजिला सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग है. यहां पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का बाहरी हिस्से में पारंपरिक झलक है, इसमें डिज़ाइन के कई पहलू भगवान राम के जीवन के साथ-साथ राम मंदिर से भी प्रेरित हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, "स्टेशन के ऊपर एक संरचना है, जिसका डिज़ाइन शाही 'मुकुट' (मुकुट) जैसा है, जबकि इसके ठीक नीचे एक दीवार पर एक धनुष को चित्रित किया गया है. यह अयोध्या के साथ भगवान राम के जुड़ाव को दिखाता है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals of the new Amrit Bharat train, which PM Narendra Modi will flag off in Ayodhya today.
— ANI (@ANI) December 30, 2023
PM Narendra Modi will also inaugurate the redeveloped Ayodhya Dham railway station and flag off the new Amrit Bharat trains and Vande Bharat trains. pic.twitter.com/y9oWEt6sXm
पीएम देंगे विकास कार्यों की सौगात
अयोध्या को आज जिन विकास कार्यों की सौगात मिलेगी, उनमें 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं, जो कि अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए हैं. पीएम मोदी शहर में चार चौड़ी और सुंदरीकृत सड़कों का उद्घाटन करेंगे. वहीं परियोजनाओं में एक मेडिकल कॉलेज, अयोध्या बाईपास, एक सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट और पांच पार्किंग और वाणिज्यिक सुविधाएं भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाडली बहना योजना व चीतों से लेकर शिवराज की विदाई तक ये खबरें रहीं न्यूजमेकर