विज्ञापन

Anti Naxal Operation: सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश को किया नाकाम, खूंखारों ने लगा रखे थे दो खतरनाक IED बम

Anti Naxal Operation: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने और दहशत फैलाने की नीयत से जंगल के भीतर दो घातक कुकर बम (IED) प्लांट किए थे, लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों ने इन विस्फोटकों को बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया.

Anti Naxal Operation: सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश को किया नाकाम, खूंखारों ने लगा रखे थे दो खतरनाक IED बम
नक्सलियों के बिछाए आईईडी बम को सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज.

Anti Naxal Operation in Gariaband:  गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौर मुंड जंगल में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को रविवार को नाकाम कर दिया. दरअसल, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने और दहशत फैलाने की नीयत से जंगल के भीतर दो घातक कुकर बम (IED) प्लांट किए थे, लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों ने इन विस्फोटकों को बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया.

यह संयुक्त कार्रवाई 18 मई 2025 को जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 65वीं बटालियन की F कंपनी की ओर से की गई. अभियान का नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार कर रहे थे. जवान जब सर्चिंग पर निकले, तब उन्हें जंगल की झाड़ियों में दबाकर रखे गए 5-5 किलो वजनी दो IED बम मिले. विस्फोटकों के आसपास बारीकी से निरीक्षण करने पर वहां से सोलर प्लेट, वायर, बर्तन और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद हुई, जो इस बात का संकेत है कि माओवादी लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय थे.

सुरक्षाबलों की सतर्कता से टली बड़ी घटना

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि अगर समय रहते यह IED बरामद नहीं होता, तो हमारे जवानों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों और उनके मवेशियों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी. सुरक्षाबलों की सतर्कता और प्रशिक्षण की वजह से हम एक बड़ी घटना को टालने में सफल हुए हैं. एसपी ने यह भी बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान को और तेज किया जा रहा है. फिलहाल, इलाके में हाई अलर्ट जारी है और अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ सघन गश्त भी कराई जा रही है. किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां यह मान रही हैं कि बरामद सामान से कई और सुराग मिल सकते हैं, जिससे माओवादी नेटवर्क पर और चोट की जा सके.

यह भी पढ़ें- विवाहेतर संबंध रखने वाली महिलाओं को अब तलाक के बाद नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

 2 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

इसके अलावा, सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये 2024 में मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या में शामिल रही है. गिरफ्तार महिला नक्सली के खिलाफ पहले से ही UAPA के तहत मामला दर्ज है. सीआरपीएफ 165 बटालियन और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली. 

यह भी पढ़ें- ...तो छत्तीसगढ़ में 4000 सरकारी स्कूलों में लग जाएंगे ताले और खोले जाएंगे 67 नए मयखाने, NSUI ने खोला मोर्चा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close