महाराष्ट्र के यवतमाल में महायुति की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के प्रचार के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ गई. भाषण के दौरान गडकरी को चक्कर आ गया और वो मंच पर ही गिरने लड़खड़ा कर गिरने लगे. वीडियो में गडकरी को कुछ लोग पकड़ते दिखाई दे रहे हैं.
हालत है स्थिर
बताया गया है कि उनका इलाज जारी है और उनकी तबीयत स्थिर है. नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां मतदान हो चुका है. वो अपनी पार्टी और सहयोगियों के लिए अलग-अलग जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं.
पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) April 24, 2024
गडकरी ने ट्वीट कर खुद बताई अपनी स्थिति
तबीयत बिगड़ने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया, लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरुड के लिए निकल रहा हू. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)