
Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) में बैंक में जमा पैसे गायब होने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिले के सेंट्रल बैंक (Central Bank) महगांव शाखा में दो दर्जन से ज्यादा खाताधारकों के 40 लाख से भी ज्यादा रुपये गायब हो गए हैं. यह मामला सामने आने के बाद खाताधारकों ने बैंक मैनेजर (Bank Manager) से शिकायत की, लेकिन बैंक मैनेजर से संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिलने पर खाताधारकों ने सिटी कोतवाली थाने (Surajpur Police) में इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई और शाखा प्रबंधक से जवाब मांगा.
वहीं खाते से पैसे गायब होने की खबर लगते ही सेंट्रल बैंक महगांव शाखा के खाताधारकों की भीड़ बैंक में बढ़ गई. सभी अपने जमा रकम को लेकर चिंतित नजर आए. माना जा रहा है कि खाताधारकों की गायब हुई रकम 40 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.
बैंक ने शुरू की जांच
वहीं इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में होने के बाद पुलिस ने बैंक प्रबंधन से जवाब मांगा है. जिस पर बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों को बैंक के नाम लिखित आवेदन देने और जांच की बात कही. वहीं इस मामले पर शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने NDTV को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहकों के खाते में राशि जमा नहीं होने की शिकायत मिली है. जिसके बाद खाताधारकों के खाते से लाखों रुपए गायब होने की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही प्रकरण का निराकरण होगा.
40 लाख से ज्यादा रकम गायब होने का संभावना
अभी तक इस मामले में 25 से 30 खाताधारक अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं. जैसे-जैसे यह मामला लोगों तक पहुंच रहा है, लोगों की भीड़ बैंक में बढ़ती जा रही है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि ऐसे और भी मामले सामने आ सकते हैं. गायब हुई रकम 40 लाख रुपये से भी ज्यादा की हो सकती है.
ये भी पढ़ें - Jabalpur: कोरोना की दहशत के बीच स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक... जानिए इससे बचने के आसान तरीके
ये भी पढ़ें - इंदौर में मिले कोरोना के दो नए मरीज, नए वेरिएंट की आशंका से मचा हड़कंप