
Police Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है.बीजापुर के माड़ इलाके के नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों ओर से हो रही ताबड़तोड़ गोलीबारी के बीच माना जा रहा है कि आज फिर से बड़े नक्सली मारे जा सकते हैं. अब तक तीन नक्सलियों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें
सूचना पर निकले थे जवान
दरअसल बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया. बड़ी संख्या में जवानों को भेजा गया. यहां जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो गई. दोनों ओर से सुबह से ही फायरिंग चल रही है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
ये भी पढ़ें लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण-पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025, जिलों में समितियों के गठन के निर्देश
नक्सलियों के शांति वार्ता की पहल के बीच मुठभेड़
दरअसल नक्सलियों पर भारी दबाव है. इस बीच बार-बार वे सरकार से शांतिवार्ता की पहल कर रहे हैं. इस बीच सरकार भी उनसे बातचीत को तैयार है. बशर्ते सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है कि बंदूक का जवाब बंदूक से ही देंगे. इस बीच बीजापुर में भीषण मुठभेड़ चल रही है. एसपी ने बताया कि जवान अभी घटनास्थल पर ही हैं. इलाके की सर्चिंग और मुठभेड़ खत्म होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED