विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2025

Naxalites Encounter: नेशनल पार्क के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

Naxalites Encounter: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज फिर से गोलीबारी चल रही है. जवानों ने चारों ओर से नक्सलियों को घेर लिया है. माना जा रहा है आज फिर से बड़े नक्सली मारे जा सकते हैं और नक्सलियों को बड़ा झटका लग सकता है.

Naxalites Encounter: नेशनल पार्क के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
फाइल फोटो

Police Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है.बीजापुर के माड़ इलाके के नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों ओर से हो रही ताबड़तोड़ गोलीबारी के बीच माना जा रहा है कि आज फिर से बड़े नक्सली मारे जा सकते हैं. अब तक तीन नक्सलियों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. 

ये भी पढ़ें 

सूचना पर निकले थे जवान 

दरअसल बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया. बड़ी संख्या में जवानों को भेजा गया. यहां जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो गई. दोनों ओर से सुबह से ही फायरिंग चल रही है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

इलाके से जवानों को भारी संख्या में हथियार भी मिले हैं. इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने की है. अभी तक 3 नक्सलियों के शवों को भी जवानों ने बरामद किया है. 

ये भी पढ़ें लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण-पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025, जिलों में समितियों के गठन के निर्देश

नक्सलियों के शांति वार्ता की पहल के बीच मुठभेड़

दरअसल नक्सलियों पर भारी दबाव है. इस बीच बार-बार वे सरकार से शांतिवार्ता की पहल कर रहे हैं. इस बीच सरकार भी उनसे बातचीत को तैयार है. बशर्ते सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है कि बंदूक का जवाब बंदूक से ही देंगे. इस बीच बीजापुर में भीषण मुठभेड़ चल रही है. एसपी ने बताया कि जवान अभी घटनास्थल पर ही हैं. इलाके की सर्चिंग और मुठभेड़ खत्म होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close