
Raigarh Road Divider: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ में चोरों ने सभी हदें पार कर दी हैं. चंद पैसे कमाने के लिए और एक टाइम के दारू के जुगाड़ के लिए चोर सड़क किनारे लगे डिवाइडर (Road Side Divider) चुराने लगे हैं. शहर की सड़कों पर सुरक्षा के उद्देश्य से लगाए गए लोहे के डिवाईडर लगातार गायब हो रहे हैं. स्थानीय चोर लोहे के इन डिवाइडरों को चुरा कर कबाड़ियों के पास बेच रहे हैं. मामले की शिकायत निगम आयुक्त ने पुलिस को कराई. साथ ही, निगम आयुक्त ने कबाड़ियों और चोरों को हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी किसी भी सामान की चोरी करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को पकड़ा भी है.
इस सड़क के डिवाइडर हो रहे चोरी
डिवाइडर चोरी के मामले में जब निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी से बात कि गई, तो उन्होंने बताया कि निगम के सफाई कर्मचारियों ने नोटिस किया है कि शहीद हेमू कलानी चौक और मरीन ड्राईव में सड़क सुरक्षा के लिए लगे लोहे के डिवाइडर एक-एक कर गायब हो रहे हैं. घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए निगम ने थाना चक्रधर नगर पुलिस और वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी है. साथ ही चोरी के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाया गया है.
पुलिस ने लिया एक्शन
निगम की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को डिवाइडर की चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है. वहीं, कुछ अन्य से चोरी की सामग्री जब्त की गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ जिले के हेमू कलानी चौक और मरीन ड्राईव पर सड़क किनारे लगे डिवाइडर की चोरी हो रही थी.
ये भी पढ़ें :- CG News: यहां है छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अमृत सरोवर, इस काम से बढ़ी पंचायत की आय, इस दिन से जल महोत्सव
निगम आयुक्त ने दिए आदेश
नगर निगम आयुक्त चंद्रवंशी ने मामले के बाद कहा कि निगम प्रशासन स्थानीय कबाड़ियों और चोरों से अपील करते हुए यह हिदायत दे रही है कि वो सड़क सुरक्षा में लगे डिवाइडरों के अलावा अन्य किसी सरकारी सामग्रियों की चोरी या खरीद बिक्री से बचें. अगर किसी को भी ऐसा करते हुए पकड़ा गया, तो उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड, मामले की जांच में जुटी पुलिस