RAS Officers 2024 Batch Deputy Collectors Posting List: छत्तीसगढ़ में 13 नए डिप्टी कलेक्टर्स की पोस्टिंग हो गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिए हैं. ये सभी अफसर साल 2024 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. इनकी पोस्टिंग के बाद अब छत्तीसगढ़ के 13 जिलों को नए डिप्टी कलेक्टर मिल गए हैं.
जल्द लेनी होगी ज्वाइनिंग
सामान्य प्रशासन विभाग ने साल 2024 बैच के 13 डिप्टी कलेक्टर्स के पोस्टिंग की लिस्ट जारी की है. इन्हें प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया है. जिसमें महासमुंद से लेकर बीजापुर जिला तक शामिल है. इन्हें अब जल्द से जल्द अपने पदस्थापना वाले जिलों में ज्वाइन करना होगा.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में IAS-IPS अफसरों का फिर हुआ ट्रांसफर, सूची में इन अफसरों के हैं नाम
इन्हें यहां मिली पोस्टिंग
सामान्य प्रशासन विभाग की जारी सूची के मुताबिक़ सारिका मित्तल को मुंगेली, शुभम देव को महासमुंद, शिक्षा शर्मा को सारंगढ़-बिलाईगढ़,शुभांगी गुप्ता को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, पूजा को खैरागढ़-छुईखदान, मधु को सारंगढ़-बिलाईगढ़,देवाशीष कुर्रे को बलौदाबाज़ार-भाटापारा का डिप्टी कलेक्टर बनाकर भेजा गया है. इनके अलावा भावना साहू को जांजगीर चाम्पा,लोकांश एस्मा को दंतेवाड़ा,रश्मि को कोंडागांव, आशीष कुमार को बालोद, सुमित कुमार ध्रुव को सुकमा और अभिषेक तम्बोली को बीजापुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें CG: वन विभाग के रेंजर ने नाबालिग को किडनैप कर किया रेप! रिटायर्ड अफसर और पत्रकार गिरफ्तार, एक फरार
ये भी पढ़ें CG: राज्य प्रशासनिक सेवा के ये अफसर सस्पेंड, इतनी बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई तो CM साय ने की कार्रवाई