विज्ञापन

Raipur South Bypoll: पीसीसी चीफ बैज ने किया जीत का दावा, बताई बड़ी वजह

Raipur by-election- छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ ही पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज (PCC chief Deepak Baij) ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा (Aakash Sharma) प्रचंड मतो से चुनाव जीतेंगे. 

Raipur South Bypoll: पीसीसी चीफ बैज ने किया जीत का दावा, बताई बड़ी वजह

Raipur by-election- छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ ही पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज (PCC chief Deepak Baij) ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा (Aakash Sharma) प्रचंड मतो से चुनाव जीतेंगे. 

बैज ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी युवा है, उनके साथ व्यापक जनसमर्थन है. वे जुझारू हैं. इसके विपरीत भाजपा प्रत्याशी पर सांसद रहते हुये निष्क्रियता का तमगा लगा हुआ है. रायपुर की जनता ने सांसद के रूप में सुनील सोनी को अवसर दिया था, लेकिन वे जन आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाये. कांग्रेस ने उनके मुकाबले सक्रिय युवा को मौका दिया ह.। विधायक के रूप में आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण की जनता की बेहतर सेवा करेंगे. 

‘जनमानस भाजपा के खिलाफ'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दक्षिण विधानसभा का चुनाव में साय सरकार के 11 माह के कुशासन के खिलाफ जनता मतदान करने को तत्पर है. 11 माह में राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था भाजपा की वायदाखिलाफी, सरकार का कुशासन बड़ा चुनावी मुद्दा होगा. कोई सरकार 11 माह के अल्प समय में ही इतनी ज्यादा अलोकप्रिय साबित हो सकती है, इसका उदाहरण छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार है. जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है, अतः जनमानस भाजपा के खिलाफ है. 

बैज ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा

बैज ने कहा कि राज्य की आम आदमी भाजपा के राज में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है. राजधानी में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बस स्टैण्ड में एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार हो गया. राजधानी में भाजपा के राज में 4 बार गोली चल गयी, अंतरराष्ट्रीय गैंग पर पैर पसार रहे राजधानी चाकूपुर बन गया, राजधानी में आदमी गाजर मूली की  तरह काटे जा रहे, मरीन ड्राईव मर्डर ड्राइव बन गया है. रायपुर की कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है. इन सब मुद्दो को लेकर कांग्रेस दक्षिण के उपचुनाव में जनता के बीच जायेगी. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उपचुनाव को लेकर उत्साह

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दक्षिण के उपचुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक तैयारी भी पूरी है, कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका है. सभी 19 वार्डो में पार्टी की बूथ कमेटियां चुनाव में जाने को मुस्तैद है. वार्ड स्तर पर जिम्मेदारी दी जा चुके है, लगातार कार्यकर्ताओं की बैठकें जारी है. सरकार की असफलता से जनता में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में दक्षिण उपचुनाव को लेकर उत्साह है. कांग्रेस का कार्यकर्ता दक्षिण में कांग्रेस का विधायक बनाने को तत्पर है. 

ये भी पढ़ें- रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस ने आकाश शर्मा को बनाया अपना उम्मीदवार, बीजेपी के सुनील सोनी से होगा मुकाबला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस ने आकाश शर्मा को बनाया अपना उम्मीदवार, बीजेपी के सुनील सोनी से होगा मुकाबला
Raipur South Bypoll: पीसीसी चीफ बैज ने किया जीत का दावा, बताई बड़ी वजह
Bilaspur All petitions filed regarding ward delimitation in Chhattisgarh dismissed
Next Article
छत्तीसगढ़ में वार्ड परिसीमन को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सभी याचिकाएं खारिज
Close