
Raipur Nude Party Update: रायपुर (Raipur) में न्यूड पार्टी (Nude Party) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के हत्थे चढ़े आयोजन के सोशल मीडिया प्रभारी आदर्श अग्रवाल (Adarsh Agrwal) से पूछताछ में मिली जानकारी से पता चला है कि न्यूड पार्टी के जरिए ठगी की प्लानिंग थी.
दरअसल, न्यूड पार्टी मामले में पुलिस की जांच तेज कर दी है. इस बीच न्यूड पार्टी का प्रचार-प्रसार करने वाला मध्य प्रदेश का रहने निवासी एक आरोपी आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
सोशल मीडिया पर किया जा रहा था प्रचार
दरअसल, न्यूड पार्टी का प्रचार प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा था. इसके लिए बाकायदा, sinful_writer1 नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया गया था. साइबर विंग टीम की ओर से सोशल मीडिया एनालिसिस कर instagram id: sinful_writer1 की गतिविधियों की निगरानी गई. इसके सात ही पुलिस instagram id: sinful_writer1 की पुरानी गतिविधियों की भी जांच कर रही है.
ठगी करने की कोशिश की भी आशंका
ऐसी आशंका है कि न्यूड पार्टी के माध्यम से बड़ी ठगी करने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपी आदर्श अग्रवाल के मोबाइल से पुलिस को कई अहम इनपुट मिले हैं. आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध संख्या 593/25 के तहत धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता में अपराध दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- Nude Party मामला: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, रायपुर SP से दो दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट
आपको बता दें कि एण्टी क्राईम और साइबर यूनिट व थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें- Nude Party: रायपुर में न्यूड पार्टी मामले में आदर्श अग्रवाल चढ़ा हत्थे, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार