
Anti Naxalite Operation: केंद्र सरकार ने अगले वर्ष मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का ऐलान किया है. इसलिए सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. पिछले एक वर्ष में नक्सलियों के कई बड़े नेता ढेर हो चुके हैं, जिसका खौफ अब नक्सलियों में देखा जा रहा है. इसी खौफ के चलते उन्होंने एक बार फिर से केंद्र सरकार से शांति वार्ता की पहल की है. नक्सली नेता ने सोमवार को पर्चा जारी किया है.


माओवादी पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने पर्चा जारी कर ऐलान किया है कि माओवादियों ने हथियारबंद संघर्ष को अस्थाई तौर पर विराम देने की घोषणा की. उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार एक समिति गठित करे, ताकि वो वार्ता कर सकें. प्रवक्ता अभय ने एक ईमेल आईडी जारी कर सरकार से उस पर अपना विचार भेजने की बात भी कही है. साथ ही सरकार से एक महीने का सीजफायर करने का निवेदन भी किया है, जिससे वे अपने सभी नेतृत्व करने वाले साथियों से इस विषय पर चर्चा कर सकें.
छत्तीसगढ़ के नक्सलबाहुल बस्तर, गरियाबंद, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा में पिछले एक वर्ष में कई नक्सलियों ने समर्पण किया है. इसके अलावा कई बड़े नक्सली नेता मारे भी जा चुके हैं. हाल ही में गरियाबंद जिले के जंगलों में मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए थे.
डेढ़ करोड़ का इनामी समेत 10 नक्सली हुए ढेर
10 से 12 सितंबर तक मैनपुर थाना क्षेत्र के राजाडेरा मटाल पहाड़ियों में चला संयुक्त ऑपरेशन छत्तीसगढ़ पुलिस के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ. ई.30 एसटीएफ, सीएएफ और कोबरा 207 बटालियन की कार्रवाई में 10 नक्सली ढेर हुए. इनमें केंद्रीय समिति (सीसी) का सदस्य मोडेम बालकृष्णन उर्फ मनोज भी शामिल था, जिस पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.
इससे पहले गरियाबंद में ही कुल्हाड़ी पहाड़ी पर चले अभियान में 21 जनवरी को सीसी मेंबर चलपती (इनामी 1 करोड़) समेत 16 नक्सली मारे गए थे.
13 सितंबर को भी 3 नक्सली हुए थे ढेर
बीजापुर के मनकेली के जंगलों में 13 सितंबर को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में 3 नक्सली ढेर हो गए. इन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. इनके नाम हिड़मा पोड़ियाम, मुन्ना मड़कम और अरुण मड़काम था. वहीं, बासागुड़ा-मोदकपाल थाना क्षेत्र से 7 नक्सलियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली.
25 अगस्त तक 453 नकस्ली ढेर
पिछले डेढ़ वर्ष में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक निर्णायक अभियान चलाया है, जिससे नक्सलवाद नेस्तनाबूद हो रहा है. बता दें कि 25 अगस्त तक 453 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए, 1,602 ने सरेंडर किया, 1,591 अरेस्ट हुए, जबकि 1,162 बारूदी सुरंगों का पता लगाकरनिष्क्रिय किया गया. 25 अगस्त के बाद से आज तक 20 से ज्यादा नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में काम कर फंसे ठेकेदार, 800 करोड़ रुपये के बकाये को लेकर आंदोलन की चेतावनी