विज्ञापन

Bastar Olympics Schedule: बस्तर ओलंपिक 2025 का पहला शेड्यूल जारी, जानें 10 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का पूरा शेड्यूल

Bastar Olympic 2025: नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनकी रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को निखारने और बस्तर क्षेत्र की जनता का शासन से प्रत्यक्ष संबंध स्थापित करने के लिए पिछले वर्ष की भांति इस साल भी “बस्तर ओलंपिक” का आयोजन किया जा रहा है.

Bastar Olympics Schedule: बस्तर ओलंपिक 2025 का पहला शेड्यूल जारी, जानें 10 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का पूरा शेड्यूल
10-DAYS BASTAR OLYMPICS 2025 FIRST SCHEDULE HAS BEEN RELEASED, BASTER, CG

Bastar Olympics 2025:  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने की कवायद के तहत शुरू किए गए बस्तर ओलंपिक एक बार शुरू दस्तक दे रहा है. आगामी 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बस्तर संभाग के सभी जिलों में किया जाएगा.

नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनकी रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को निखारने और बस्तर क्षेत्र की जनता का शासन से प्रत्यक्ष संबंध स्थापित करने के लिए पिछले वर्ष की भांति इस साल भी “बस्तर ओलंपिक” का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Cough Syrup Death: कफ सिरप से 12 बच्चों की मौत मामले पर NHRC सख्त, जांच के दिए आदेश

तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और कराटे का हुनर दिखाएंगे युवा

गौरतलब है बस्तर ओलंपिक 2025 में एथलेटिक्स (100 मी., 200 मी., 400 मी., लम्बी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस-थ्रो, जैवलिन-थ्रो, 4X100 मी. रिले रेस), तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कराटे, वॉलीबॉल तथा महिला सीनियर वर्ग के लिए रस्साकसी सहित जिला स्तर पर हॉकी एवं वेट लिफ्टिंग की स्पर्धाएं होंगी. 

10 दिवसीय बस्तर ओलंपिक में जूनियर और सीनियर वर्ग में होंगी प्रतियोगिताएं

रिपोर्ट के मुताबिक विकासखंड स्तरीय 10 दिवसीय बस्तर ओलंपकि 2025 में प्रतियोगिताएं दो वर्गों क्रमशः जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) बालक-बालिका और सीनियर वर्ग महिला-पुरुष में आयोजित होगी. सीनियर वर्ग में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है,  विकासखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही जिला स्तरीय स्पर्धाओं में भाग लेंगे. 

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में फिर लौट आया मानसून! भोपाल समेत करीब 20 जिलों में देर रात जमकर गिरी फुहार

25 अक्टूबर से शुरू हो रहे 10 दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कराटे, वॉलीबॉल और महिला सीनियर वर्ग के लिए रस्साकसी सहित जिला स्तर पर हॉकी एवं वेट लिफ्टिंग की स्पर्धाएं होंगी.

25 अक्टूबर से 5 नवम्बर के बीच आयोजित होगी विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक

उल्लेखनीय है कांकेर जिले में विकासखंड स्तरीय आयोजन के बाद दो दिनों के भीतर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों के पंजीयन फॉर्म, प्रतिभागियों की सूची, अंक विवरण और संबंधित अभिलेख जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, इण्डोर स्टेडियम कांकेर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-वो टॉप 10 हिरोइनें जो लॉन्च तो हुई सलमान खान के हाथों पर डेब्यू फिल्म के बाद ही निकला करियर का दम!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close