विज्ञापन

सलमान खान के हाथों लॉन्च हुईं टॉप 10 हीरोइन, डेब्यू फिल्म में ही जिनके फिल्मी करियर का निकला गया दम!

God Father Salman Khan: किसी का भाई और किसी की जान बनकर कई न्यूकमर्स को हिन्दी सिनेमा में लॉंच करने वाले एक्टर सलमान अपने हेल्पिंग नेचर के लिए काफी मशहूर हैं, लेकिन उनके हाथों लॉन्च हुईं टॉप-10 एक्ट्रेसेस का फिल्मी ग्राफ देखेंगे तो पता चलेगा कि लगभग आज सभी फिल्मी स्क्रीन से गायब हैं.

सलमान खान के हाथों लॉन्च हुईं टॉप 10 हीरोइन, डेब्यू फिल्म में ही जिनके फिल्मी करियर का निकला गया दम!
FILM CAREER OF ACTOR SALMAN KHAN'S LAUNCHED HEROINE OF BOLLYWOOD

Actresses Launched By Salman Khan: बॉलीवुड के दिलदार खान यानी सलमान खान बॉलीवुड में नए एक्टर और एक्ट्रेसेस की लॉन्चिंग के गॉड फादर कहे जाते हैं. सलमान ने अपने फिल्मी करियर में कईयों को काम दिलाने के लिए लॉंच किया. यह अलग बात है कि गिनती के लोगों का फिल्मी कैरियर परवान चढ़ पाया, बाकियों का करियर डांवा-डोल ही रहा. 

किसी का भाई और किसी की जान बनकर कई न्यूकमर्स को हिन्दी सिनेमा में लॉंच करने वाले एक्टर सलमान अपने हेल्पिंग नेचर के लिए काफी मशहूर हैं, लेकिन उनके हाथों लॉन्च हुईं टॉप-10 एक्ट्रेसेस का फिल्मी ग्राफ देखेंगे तो पता चलेगा कि लगभग आज सभी फिल्मी स्क्रीन से गायब हैं.

नेपो किड्स के फादर और बाहरी लोगों के गॉड फादर हैं सलमान खान

गौरतलब है सलमान खान नेपो किड्स के फादर, तो बाहरी लोगों के गॉड फादर कहे जाते हैं. सलमान खान ने अपने 35 सालों के फिल्मी कैरियर में बहुतों को लॉन्च किया. आज हम सलमान खान के द्वारा लॉच किए टॉप-10 एक्ट्रेसेसे की बात करेंगे, जो फिल्मी पर्दे से दूर हैं या संघर्ष को मोहताज हैं. 

ये भी पढ़ें-Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' को थियेटर में मिलेंगे दर्शक? लोग आज भी नहीं भूले आदिपुरूष का कसैला स्वाद!

Latest and Breaking News on NDTV

फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान की हीरोइन रहीं भूमिका चावला कहां हैं?

सलमान खान करियर जब डूब रहा था तो उनके करियर को सतीश कौशिक निर्देशित तेरे नाम ने सहारा दिया. फिल्म तेरे नाम में भूमिका चावला नामक एक्ट्रेस सलमान खान की लीडिंग लेडी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इस फिल्म ने सलमान के डूबते करियर को सहारा दिया. यह अलग बात है कि इसी फिल्म की डेब्यूटेंट एक्ट्रेस भूमिका चावला का करियर परवान नहीं चढ़ सका. तेरे नाम के बाद भूमिका को कई फिल्में मिली, लेकिन शोहरत और सफलता दोनों उनसे दूर रही.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐश्वर्या की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल के लिए अनलकी बनी सलमान की 'लकी' 

सलमान खान ने साल 2005 में अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल को उस वक्त लॉंच किया जब फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की लीडिंग लेडी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से उनका ब्रेक अप हुआ था. ऐश्वर्या राय से टूटे रिश्ते के गम में सलमान ने ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली स्नेहा उल्लाल को अपनी फ़िल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' को हीराइन बनाकर लॉन्च किया, लेकिन अफसोस कि फिल्म स्नेहा उल्लाल के लिए अनलकी साबित हुआ और वो फिल्मी पर्दे से लगभगदूर हो गईं.

ये भी पढ़ें-Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?

Latest and Breaking News on NDTV

कैटरीना की हमशक्ल जरीन खान भी फिल्म 'वीर' से नहीं मार पाई तीर

सलमान खान खान की पंसदीदा हीरोइन में शुमार कैटरीना कैफ के गॉड फादर सलमान खान ही है. सलमान खान ने बॉलीवुड में कैटरीना कैफ के पर्दापण के लिए सब कुछ किया, जो प्यार में पागल इंसान कर सकता है. सलमान को कैटरीना का भी साथ नहींमिला. जल्द ही दोनों की राहें जुदा हो गईं. सलमान कैटरीना की जुदाई के गम में इतना टूट गए थे, कि उन्होंने कैटरीना का हमशक्ल ढूंढ निकाला, लेकिन अफसोस फिल्म वीर से डेब्यू करने वाली जरीन खान असफल रहीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

वन फिल्म वंडर बनकर रह गई फिल्म दंबग से लॉन्च हुईं सोनाक्षी सिन्हा

साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म दंबग से सोनाक्षी सिन्हा ने लीडिंग लेडी के तौर पर डेब्यू किया था. फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म की सफलता का फायदा नहीं मिला. सोनाक्षी ने इसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें सफल रही फिल्मों का श्रेय नहीं मिला. सोनाक्षी का फिल्मी करियर बेहतर नहीं जा रहा था. शायद यही कारण था कि उन्होंने जाहिर इकबाल से शादी कर घर बसा लिया है. 

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड में बढ़ा अल्ट्रा मोचो हीरो का क्रेज, दर्शकों ने रणबीर-शाहिद दोनों को सिर पर बैठाया

Latest and Breaking News on NDTV

जय हो' की हीरोइन डेशा शाह का कोरियाग्राफी करियर भी गर्त में चला गया

साल 2014 में फिल्म 'जय हो' के लिए सलमान खान ने बैकग्राउंड डांसर डेशी शाह को बतौर एक्ट्रेस लॉंच कर एहसान किया, लेकिन 'जय हो' और डेशी शाह का एक्टिंग और कोरियाग्राफी करियर दोनों नाकामी के गर्त में चला गया. फिल्म जय हो के बाद डेशी शाह काफी हाथ-पांव मारे, लेकिन सफलता पास नहीं फटकी. आज डेशी शाह फिल्मी पर्दे से बिल्कुल है और न ही उन्हें लीड एक्ट्रेस फिल्म में मौका मिल रहा है और अब उनसे उनका पुराना करियर में पीछे छूट गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

फिल्म 'हीरो' की हिरोइन ने अथिया शेट्टी ने फ्लॉप के बाद रचा ली शादी

साल 2015 में सलमान खान वरिष्ठ अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को फिल्मी पर्दे पर लांच किया. सलमान खान ने इसी फिल्म से एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी लॉंच किया. दो-दो नेपो किड्स से सजी फिल्म हीरो बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके साथ ही, दोनों नेपो किड्स सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी का करियर भी डूब गया. अथिया शेट्टी शादी करके घर बसा चुकी है औऱ फिल्मी करियर को टाट-बॉय-बॉय कह चुकी है, जबकि सूरज पंचोली भी हार मान चुके हैं.

ये भी पढ़ें-Giant Python: विशालकाय अजगर ने बकरी के दो बच्चों को बनाया निवाला, कैमरे में कैद हुआ हैरतअंगेज नजारा

Latest and Breaking News on NDTV

सलख़ान की फ़िल्म 'लवयात्री' से दिखी वरीना हुसैन को नहीं मिला काम 

सलमान खान ने साल 2018 में बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म के लिए वरीना हुसैन को सिल्वर पर्दे पर लॉन्च किया. वरीना हुसैन की फिल्म लव यात्री असफल रही. इसके साथ ही जीजाजी का करियर भी शुरू होने से पहले खत्म हो गया. आयुष शर्मा उसके बाद कई फिल्मों में नजर भी आए, लेकिन वरीना हुसैन का करियर डेब्यू फिल्म के बाद खत्म सा हो गया है. अभी वरीना हुसैन किसी बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

फिल्म 'नोटबुक' से अभिनेत्री नूतन की पोती प्रनूतन बहल को लॉंच किया

साल 2019 में सलमान खान ने स्वर्गीय नूतन की पोती प्रनूतन बहल को फिल्म 'नोटबुक' से लॉंच किया. फ़िल्म 'नोटबुक' में प्रनूतन के साथ सलमान ने अपने जानने वाले जहीर इकबाल को भी लॉंच किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं कर सकी. इसके साथ ही प्रनूतन का फिल्मी करियर भी शुरू होने से पहले खत्म हो गया. वहीं, जहीर इकबाल को भी काफी जोर आजमाइश के बाद शादी करनी पड़ी. जहीर इकबाल की शादी दंबग की डेब्यू एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ हुई है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: डंडे से पीट-पीटकर 3 बेजुबानों को मारा और बोरे में भरता गया शख्स, रूह कंपा देगा वीडियो

Latest and Breaking News on NDTV

डेब्यू फिल्म में डूबा दबंग-3 से लॉंच हुईं हीरोइन सई मांजरेकर का करियर 

साल 2019 में ही दबंग फ्रेंचाइची की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' में सलमान खान ने सई मांजरेकर को बतौर हीरोइन लॉंच किया. फिल्म दबंग-3 असफल रही, इसके साथ ही निर्देशक महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर का करियर भी डेब्यू में फिल्म से डूब गया. दंबग फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म दबंग से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को सलमान ने लॉंच किया था. कह सकते हैं कि सोनाक्षी और सई मांजरेकर दोनों का फिल्मी करियर दूर तक नहीं जा सका और दोनों अब फिल्मी पर्दे पर संघर्ष कर रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पहली फिल्म में फ्लॉप हुईं एक्ट्रेस लॉन्च हुईं पलक तिवारी और शहनाज गिल 

साल 2023 में सलमान खान ने एक नहीं, बल्कि दो-दो एक्ट्रेस को लॉंच किया. बिग बॉस फेम शहनाज गिल और श्वेता तिवारी सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसा का जान' में दिखी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके साथ ही दोनों ही हीरोइन का करियर भी डूब गया है. दोनों सिल्वर स्क्रीन पर जगह पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. पलक तिवारी वीडियो एल्बम में काम करके खुश हैं, तो शहनाज गिल आयटम नंबर करके गुजारा करने को मजबूर हैं. 

ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पैसों के लिए पूर्व DSP को परिवार ने बनाया था बंधक, पत्नी और दो बेटों पर FIR दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close