Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) हाईटेक तरीके से विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) लड़ने जा रही है. कैंपेनिंग (Election Campaigning) में भी यही तरीका अपनाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Minister of Youth Affairs and Sports of India) ने एक एप लॉन्च (App Launch) किया है, जिसका नाम है भू-Pay एप. इसमें बीजेपी द्वारा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार (Congress Government) विशेषकर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर लगाए गए भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों से संबंधित वीडियो फीड किए गए हैं. ये वीडियो इस एप में दिखाई देंगे. लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.
QR Code स्कैन करते ही दिखेगा वीडियो
गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay), पेटीएम (Paytm) जैसे डिजिटल पेमेंट एप (Digital Payment App) में क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद प्रोसेसिंग होती है और पेमेंट होता है. ठीक उसी तरह इन वीडियो को देखने के लिए कोड इस्तेमाल करने होंगे, जिनके स्कैन होते ही वीडियो प्ले होना शुरू हो जाएंगे. इस थीम के पीछे सरकार द्वारा आम जनता के पैसे से किए जा रहे भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करना ही मुख्य उद्देश्य बताया जा रहा है.
भू-पे पर स्कैन करें और देखें भूपेश के सभी घोटाले एक ही जगह पर#भू_पे pic.twitter.com/U4ZtQaJFCf
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 5, 2023
बता दें कि बीजेपी द्वारा चुनाव से पहले कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ माहौल तैयार करने के लिए ये सभी वीडियो तैयार किए गए हैं. कॉमिक सेंस लिए इन वीडियो में रोचक अंदाज में इन घोटालेबाजों के मुखिया के रूप में सीएम भूपेश बघेल को पेश किया गया है. वहीं कुछ वीडियो में आम लोगों की पीड़ा और सरकार के प्रति गुस्से को भी प्रदर्शित किया गया है.
39 हजार बच्चों की मौत का जिम्मदार भूपेश सरकार : अनुराग ठाकुर
एप लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference)आयोजित कर पत्रकारों से चर्चा भी की. इसमें उन्हाेंने कहा कि इस एप में राज्य सरकार के 26 हजार करोड़ से अधिक के घोटाले का पूरा ब्यौरा है जिसमें शराब, पीएससी, गोठान, गोबर, राशन, महादेव सट्टा आदि शामिल हैं.
अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को राज्य का रूप अटल जी ने दिया. सोच और एक सपना था कि छत्तीसगढ को अग्रणी राज्य बनाएंगे. छत्तीसगढ़ में कमल खिला तो राज्य में 15 वर्षों में निरंतर विकास हुआ. जबकि कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को बेहाल कर दिया है. गंगाजल की कसम खाकर घोटाले किए जाते हैं.
खड़गे को जवाब देने स्वीकार की चुनौती
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (President of Indian National Congress Mallikarjun Kharge) ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ प्रवास के दौरान केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर कई सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाए थे. साथ ही मंच से उन्होंने चुनौती पेश की थी कि दम है तो वे खुले मंच पर उनके सवालों का जवाब दें. इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे किसी भी मंच पर खड़गे के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं. खड़गे बताएं कि किस मंच पर कहां जवाब देना है.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में सामने आयी फाइनल वोटर लिस्ट, 18.68 लाख पहली करेंगे वोट