विज्ञापन

सूदखोर वीरेंद्र तोमर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे, कहां छिपा है भाई? 

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर को पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है. आरोपी बीते पांच महीने से फरार था. रिमांड अवधि में पुलिस उससे सूदखोरी, धमकी और फरार भाई रोहित को लेकर सवाल जवाब करेगी. 

सूदखोर वीरेंद्र तोमर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे, कहां छिपा है भाई? 

Virendra Tomar Update News: कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर को रायपुर पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. अब पुलिस उससे उसके नेटवर्क और फरार भाई रोहित तोमर के बारे में पूछताछ करेगी. इस दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

जानकारी के अनुसार, सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर 2 जून 2025 से फरार था. उसके खिलाफ सूदखोरी, धमकी, हत्या का प्रयास समेत अन्य गंभीर आरोप में शहर के अलग-अलग थानों में 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को लगातार उसकी तलाश थी, लेकिन वह बार-बार ठिकाना बदलता रहा. 8 नवंबर को आखिरकार ग्वालियर के विंडसर सोसायटी से पुलिस ने उसे फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया था. बता दें कि रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम 4 नवंबर से ही ग्वालियर में डेरा डाले थी. टीम ने उसकी मूवमेंट पर नजर रखी और फिर योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में शुरू की थी तैयारी, पहले बनीं GST इंस्पेक्टर, MPPSC में मिली 12वीं रैंक, किसान की बेटी मोना अब डिप्टी कलेक्टर

फटी बनियान में सड़कों पर घुमाया गया हिस्ट्रीशीटर

गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को रायपुर लेकर गई. वहां उसे उन इलाकों में ले जाया गया जहां वह पहले गुंडागर्दी और धमकियों के लिए बदनाम था. पुलिस ने उसे फटी बनियान में पैदल चलवाया ताकि इलाके में उसके आतंक का असर खत्म किया जा सके.

पूछताछ से खुल सकते हैं कई राज

पुलिस ने वीरेंद्र तोमर को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड हासिल की है. अब जांच टीम उससे सूदखोरी नेटवर्क, व्यापारियों को धमकाने और अवैध वसूली के मामलों में पूछताछ करेगा. इसके साथ ही फरार भाई रोहित तोमर के ठिकाने को लेकर भी सवाल-जवाब किए जाएंगे. पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान वीरेंद्र कई अन्य साथियों और फाइनेंसिंग के अवैध चैनल्स का खुलासा करेगा. पुलिस 14 नवंबर को उसे दोबारा कोर्ट में पेश करेगी.

ये भी पढ़ें: मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी

फरार रोहित तोमर की तलाश जारी

वीरेंद्र तोमर का भाई रोहित तोमर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उस पर भी सूदखोरी औरधमकी समेत कई मामले दर्ज हैं. माना जा रहा है कि वीरेंद्र से पूछताछ के बाद पुलिस को रोहित के ठिकाने के बारे में सुराग मिल सकता है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी रोहित को भी गिरफ्तार किया जाएगा.  

ये भी पढ़ें... 

पहले ट्रेन छूटी, फिर शुरू हुई कानूनी जंग, 81 साल के बुजुर्ग ने 12 साल बाद जीती, रेलवे कभी नहीं भूलेगा  

ये भी पढ़ें: इंदौर में धर्म छिपाकर दोस्ती, फिर प्यार और ज्यादती... आरोपी ने युवती को सिगरेट से दागा, दोस्तों से भी कराया रेप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close