विज्ञापन

Collector-SP conference : छत्तीसगढ़ में आज से कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस, CM साय करेंगे कामों की समीक्षा

Collector-SP conference: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज से तीन दिवसीय कलेक्टर्स, एसपी और डीएफओ कॉन्फ्रेंस होगी. पहले दिन कलेक्टर, सचिव की बैठक होगी और सुशासन पर मंथन होगा.

Collector-SP conference : छत्तीसगढ़ में आज से कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस, CM साय करेंगे कामों की समीक्षा

Collector-SP conference: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार से नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ होगा. यह कॉन्फ्रेंस राज्य प्रशासन के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में सभी संभागायुक्त, कलेक्टर और विभागीय सचिव मौजूद रहेंगे. विशेष बात यह है कि यह कॉन्फ्रेंस नए मुख्य सचिव विकासशील गुप्ता के कार्यभार संभालने के बाद पहली बैठक आयोजित हो रही है.

इन कामों की होगी समीक्षा 

बैठक में राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन, जिलों में चल रहे रजत जयंती समारोहों, सुशासन की स्थिति और जनसेवा की गुणवत्ता की विस्तृत समीक्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को शासन की प्राथमिकताओं को जमीन पर उतारने और योजनाओं के लाभ आम जनता तक समय पर पहुंचाने के निर्देश देंगे. मुख्यमंत्री का मानना है कि हर जिले में विकास कार्यों की गति तेज होनी चाहिए और प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए.

कल संयुक्त बैठक 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 13 अक्टूबर को कलेक्टर्स-एसपी की संयुक्त बैठक लेंगे, जिसमें कानून व्यवस्था, नक्सल प्रभावित इलाकों की स्थिति और सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा, उसी दिन वे कलेक्टर-डीएफओ बैठक में वन, पर्यावरण और आदिवासी कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करेंगे. तीन दिवसीय इस सम्मेलन का समापन 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले गुड गवर्नेंस समिट के साथ होगा. इस समिट में शासन और प्रशासनिक कार्यों के प्रदर्शन, नवाचार और सुधार पर विशेष जोर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें Train Schedule: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... उज्जैन स्टेशन से जाने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल बदले, 4 निरस्त, 52 का मार्ग बदला 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close