
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा संचालन को लेकर सियासत एक बार फिर से तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी भूपेश बघेल ने खुले आम अवैध सट्टा संचालन पर सवाल खड़े किए हैं. रेडी अन्ना ऑनलाइन सट्टा ऐप पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. इस मामले में भाजपा ने करारा जवाब दिया है.
पूर्व सीएम ने लगाए आरोप
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप घोटाला मामले में एक और सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है. पिछले कुछ दिनों में 150 से अधिक पुलिस कर्मचारी अधिकारी, नेता और कारोबारियों को समन जारी कर सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ में फिर से सियासत भी शुरू हो गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अवैध ऑनलाइन सट्टा के खुलेआम संचालन का आरोप लगाया है. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र और बीजेपी की राज्य सरकार को घेरा है.
कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में जबरदस्ती कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाकर उनके खिलाफ जुर्म दर्ज करवाया गया. जबकि यह सट्टा ऐप प्रदेश की भाजपा और केंद्र की भाजपा सरकार के संरक्षण में चल रहा है. अब भी खुलेआम संचालन किया जा रहा है, सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. केंद्र सरकार की अनुमति से ही ऑनलाइन अवैध सट्टा का संचालन किया जा रहा है.
BJP ने दिया ये जवाब
ऑनलाइन सट्टा के संचालन के कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने अपना जवाब दिया है. भाजपा प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि भूपेश जी आप आज आरोप लगाकर अपने कल के गुनाहों से बच नहीं सकते हैं. महादेव सट्टा ऐप के संचालन में आपकी सरकार की बड़ी भूमिका रही है, जो भी दोषी रहेंगे उन पर कार्रवाई होकर रहेगी.
सियासत तेज है
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा ऐप को साल 2018 के चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया गया था. सरकार बदलने के बाद भी अवैध सट्टा के संचालन के आरोप गंभीर हैं इस पर आगे क्या फैसला होता है यह भविष्य में ही देखने को मिलेगा लेकिन सियासत पूरी तेज है.
ये भी पढ़ें दो समुदायों के बीच जमकर चले पत्थर और शराब की बोतलें, तीन थानों की पुलिस ने पहुंच किया नियंत्रित