विज्ञापन

मैग्नेटो मॉल केस:  CCTV में कैद हुए उपद्रवी, रायपुर एसएसपी बोले- पहचान हो गई, अब होगा एक्शन

Raipur Magneto Mall: रायपुर के मैग्नेटो मॉल में 'छत्तीसगढ़ बंद' के दौरान हुई तोड़फोड़ के मामले में 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. क्रिसमस की सजावट के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने मॉल के भीतर हंगामा किया और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया. रायपुर एसएसपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मैग्नेटो मॉल केस:  CCTV में कैद हुए उपद्रवी, रायपुर एसएसपी बोले- पहचान हो गई, अब होगा एक्शन

Magneto Mall Raipur Vandalism: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित मैग्नेटो मॉल में बुधवार को तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. 24 दिसंबर को 'छत्तीसगढ़ बंद' के दौरान हुई इस हिंसा के मामले में तेलीबांधा पुलिस ने करीब 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने साफ किया है कि मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों और मौके पर बने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस का दावा है कि कुछ उपद्रवियों को चिह्नित कर लिया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

क्रिसमस की सजावट पर भड़का गुस्सा और बवाल

दरअसल, कांकेर में हुई सामुदायिक हिंसा और कथित अवैध धर्मांतरण के विरोध में सर्व समाज और हिंदुत्ववादी संगठनों ने 24 दिसंबर को प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया था. इस दौरान शहर के ज्यादातर बाजार बंद थे, लेकिन मैग्नेटो मॉल खुला हुआ था. मॉल के अंदर क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर विशेष सजावट की गई थी. बंद समर्थक जब मॉल पहुंचे, तो वे वहां की गई सजावट को देखकर भड़क गए. प्रदर्शनकारियों ने न केवल वहां तोड़फोड़ की, बल्कि क्रिसमस ट्री और अन्य सजावटी सामानों को नुकसान भी पहुंचाया. इस दौरान मॉल के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार की खबरें भी सामने आई हैं.

मॉल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस का एक्शन

मॉल प्रबंधन की ओर से नम्रता कुमारी और अजय कुमार ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत में बताया गया कि प्रदर्शनकारियों ने अवैध रूप से मॉल में प्रवेश किया और शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश की.

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि बंद से पहले ही सर्व समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि न करने की हिदायत दी गई थी. इसके बावजूद मॉल में घुसकर तोड़फोड़ की गई, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है. 

सीसीटीवी फुटेज से हो रही उपद्रवियों की पहचान

पुलिस अब मॉल के प्रवेश द्वारों और अंदर लगे हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपद्रवियों ने जिस तरह से कानून हाथ में लिया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फुटेज के आधार पर उन लोगों की सूची तैयार की जा रही है जो तोड़फोड़ में सक्रिय रूप से शामिल थे. पुलिस की इस कार्रवाई से उन संगठनों में खलबली मच गई है जो बंद का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 'डिजिटल डकैती': हर 18वें घंटे एक शिकार, अब न्यू ईयर 'गिफ्ट' ठगी का नया खेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close