Rice Mills Seal: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में धान खरीदी जोरों पर चल रही है. इस बीच प्रदेश में राजधानी रायपुर सहित 5 जिलों में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इनमें से दो जिलों की मिल को सील कर दिया है, जबकि बाकी जगह जांच चल रही है, यहां से धान-चावल भी जब्त किए गए हैं. इस कार्रवाई के बाद प्रदेशभर की राईस मिल संचालकों में हड़कंप मच गया है.
इस सूचना पर हुई कार्रवाई
दरअसल प्रदेश में धान की खरीदी और उठाव का काम जोरों पर चल रहा है. इस बीच अलग-अलग जिलों में खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि राईस मिलों में भारी अनियमितता बरती जा रही है. इसके बाद जिलों में खाद्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण का अभियान चलाया. इस दौरान कई राईस मिलों में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए मिल परिसरों को सील कर दिया गया है. साथ ही धान और चावल भी जब्त किए गए हैं. इस कार्रवाई के बाद जिलों में हड़कंप मच गया है. विभाग की टीम ने राजधानी रायपुर, गरियाबंद और महासमुंद जिले में कार्रवाई की है.
रायपुर जिले में कार्रवाई
रायपुर जिले में आर.टी. राईस मिल (प्रो. प्रमोद जैन) का निरीक्षण किया गया. जहां खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन कराने के बावजूद अनुमति और अनुबंध का निष्पादन नहीं किया गया था. सरकारी धान का उठाव नहीं हो रहा था.
टीम ने मिल परिसर को सील कर दिया. धान और चावल जब्त किए गए हैं. इस कार्रवाई में तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे, नायब तहसीलदार राजेन्द्र चन्द्राकर और सहायक खाद्य अधिकारी बिंदु प्रधान शामिल थे.
ये भी पढ़ें बड़े नक्सल लीडर्स के सेफ जोन में घुसेंगे अमित शाह! जानें कितना खतरनाक है दो स्टेट के बॉर्डर का ये इलाका
गौरी राईस मिल में अनियमितता
रायपुर में ही गौरी राईस मिल (प्रो. मुकेश अग्रवाल) में भी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं. खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अनुबंध के तहत भारतीय खाद्य निगम में जमा किए जाने वाले 2272 क्विंटल चावल के मुकाबले केवल 872 क्विंटल चावल ही मिल में पाया गया. इसके अलावा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए अनुबंध निष्पादित करने के बावजूद शासकीय धान का उठाव नहीं किया गया. छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग आदेश 2016 के उल्लंघन के चलते टीम ने मिल को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में
अन्य जिलों में दबिश
इसके अलावा महासमुंद जिले में श्रीवास्तव राईस मिल, नारायण राईस मिल, माँ लक्ष्मी राईस मिल, धमतरी जिले में आकांक्षा राईस मिल और राजनांदगांव जिले में अतुल राईस मिल पर जांच टीम ने दबिश दी, इन मिलों में भी नियमानुसार जांच की जा रही है. खाद्य विभाग के सीनियर अफसरों का कहना है कि धान के उठाव और कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने वाले राईस मिलर के खिलाफ जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा को लगा बड़ा झटका! पुलिस ने 9 साथियों को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज