Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए दीपावली के पहली अच्छी खबर है. विष्णु सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. सीएम साय ने कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले इसकी घोषणा भी कर दी है.
इतना बढ़ा भत्ता
दीपावली के पहले सीएम विष्णु देव साय ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है. इसकी घोषणा सीएम विष्णु देव साय ने आज बुधवार को की है. इसकी जानकारी सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा की है.
प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हित में दीपावली के पूर्व बड़ा निर्णय लेते हुए हमने उनके मंहगाई भत्ता को 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने का निर्णय लिया है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 16, 2024
हम सबको साथ लेकर सबका विकास करने की अपनी नीति पर अटल हैं।
हमारे कर्मचारी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं! pic.twitter.com/6yKyFCTUIe
दरअसल कैबिनेट की बैठक रखी गई है. इस बैठक के शुरू होने के पहले ही सीएम ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए ये बड़ी सौगात दे दी.
ये भी पढ़ें
इस दिन से मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया गया है. अब तक 46% ही मिल रहा था. लेकिन अब बढ़कर 50% हो गया है. 01अक्टूबर से मिलेगा राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. दरअसल प्रदेश के हज़ारों कर्मचारी इसका काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे. इसकी मांग भी कई बार सरकार से कर चुके हैं. अब सरकार के इस निर्णय के बाद सरकारी कर्मचारियों में हर्ष है.
ये भी पढ़ें CG: नगर पंचायत CMO को रिश्वत लेना पड़ा भारी, ACB ने रंगे हाथों दबोचा