विज्ञापन

CG Vyapam: भर्ती परीक्षा में इन कलर्स के कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी एंट्री, जाने से पहले जान लें ये नियम

CG News: छत्तीसगढ़ व्यापमं ने भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए कपड़ों का कलर कोड जारी किया है. आइए जानते हैं व्यापमं ने किन कलर्स के कपड़ों पर बैन लगाया है. 

CG Vyapam: भर्ती परीक्षा में इन कलर्स के कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी एंट्री, जाने से पहले जान लें ये नियम

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ व्यापमं ने भर्ती परीक्षा में नकल को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है. व्यापमं ने अभ्यर्थियों के लिए कपड़ों का कलर कोड जारी किया है.  ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी.  

भर्ती परीक्षा में काला, नीला, हरा, गहरा चॉकलेटी व मरून रंग के कपड़ों पर बैन लगाया गया है. यानि कि इन कलर्स के कपड़ों को परीक्षा देने के लिए आए परीक्षार्थी नहीं पहन सकेंगे. 

दरअसल आगामी 9 नवंबर को  ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा होनी है. गहरे रंग के कपड़े पहन कर जाने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. व्यापमं द्वारा पहले जारी निर्देश में हल्के रंग के कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया है. बता दें कि रंग स्पष्ट नहीं होने के कारण परीक्षा केंद्र में पहुंच रहे अभ्यर्थियों से विवाद हो रहा था. पिछली परीक्षाओं में विवाद की स्थिति को देखते हुए व्यापमं ने इस बार पहले ही कलर कोड जारी कर दिया है.

नकल प्रकरण सामने आने के बाद बने नियम 

13 जुलाई 2025 को पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा में बिलासपुर के केंद्र में नकल प्रकरण सामने आने के बाद व्यापम ने नए नियम  बनाए हैं. 14 जुलाई 2025 को व्यापम ने पत्र जारी कर अभ्यर्थियों को परीक्षा में आधी बाहां के हल्के रंग के कपड़े पहनकर आने के लिए निर्देश दिए.  

इसके बाद हुई अलग-अलग परीक्षाओं में रंग स्पष्ट नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों से विवाद हो रहा था. गहरे रंग के कपड़े पहन कर आए कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा से वंचित किए जाने की भी शिकायत की थी.लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब व्यापम ने कलर कोड जारी किया  है. 

3 नवंबर को जारी होंगे प्रवेश पत्र

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती के लिए 3 नवंबर को प्रवेश पत्र जारी  होंगे. संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया  चल रही है. सुबह 11:00 से होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आधे घंटे पहले 10:30 बजे ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा.  अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक लेकर परीक्षा केंद्र जाना होगा.  

ये भी पढ़ें BJP नेता के हत्यारों की पुलिस से हुई मुठभेड़, शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close