
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मीरानिया की भी मौत हो गई थी. उनका पार्थिव शरीर बुधवार शाम को रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पहुंच गया, जहां जन प्रतिनिधियों और परिजनों ने श्रद्धांजलि दी. उसके बाद शव समता कॉलोनी स्थित उनके आवास के लिए रवाना किया गया.

शादी की सालगिरह के दिन गई जान
जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो दिनेश मिरानिया के घर पर ताला लगा हुआ था. पड़ोसियों के अनुसार, दिनेश मिरानिया की 22 अप्रैल को उनकी शादी की सालगिरह थी. दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा और बेटी लक्षिता और बेटे शौर्य के साथ घूमने गए थे. घटना की खबर लगते ही रायपुर कलेक्टर और एसपी दिनेश मिरनिया के घर पहुंचे पड़ोसियों से उनके बारे में जानकारी ली.
आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
बता दें कि मंगलवार दोपहर पहलगाम शहर से लगभग छह किमी दूर बैसरन में दोपहर लगभग 2:30 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसमें 26 लोगों की जान चली गई. बैसरन एक घास का मैदानी इलाका है और आसपास देवदार के वृक्ष हैं. यह एक पर्यटन स्थल है और यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट मौजूद थे.
आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तना पर एक्शन
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा एक्शन लिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिक को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. सभी पाक नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है. अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीए (CCA) की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने बुधवार शाम को जानकारी दी. नीचे खबर में पढ़ें भारत सरकार ने और क्या फैसले लिए हैं.
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला: भारत ने की बड़ी 'डिप्लोमैटिक स्ट्राइक', सिंधु जल समझौते पर रोक, पाकिस्तानियों का वीजा रद्द