विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2025

Raipur: बिरगांव नगर निगम में बजट के दौरान हंगामा, विपक्ष के पार्षदों ने महापौर पर डाला पानी, लगाए मुर्दाबाद के नारे

बिरगांव नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन ने 149 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस दौरान जमकर हंगामा हो गया. विपक्ष के पार्षदों ने उनके टेबल पर कैन से पानी डाल दिया और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए.

Raipur:  बिरगांव नगर निगम में बजट के दौरान हंगामा, विपक्ष के पार्षदों ने महापौर पर डाला पानी, लगाए मुर्दाबाद के नारे

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) के बिरगांव नगर निगम (Municipal Corporation Birgaon) में बजट भाषण (Budget Speech) के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान विपक्षी पार्षदों ने महापौर नंदलाल देवांगन पर कैन से पानी डाल दिया और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए. जिसके बाद यहां का माहौल गरमा गया.

बजट भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा

दरअसल, महापौर नंदलाल देवांगन बिरगांव नगर निगम के लिए 2025-26 का बजट पेश कर रहे थे. इसी दौरान विपक्ष के पार्षदों ने उनके ऊपर और टेबल पर कैन से पानी डाल दिया. इसके बाद महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए. बता दें कि विपक्ष ने यह हंगामा पानी की समस्या को लेकर किया.

महापौर मुर्दाबाद के लगाए गए नारे

बता दें कि गुरुवार को रायपुर के बिरगांव नगर निगम में महापौर ने 149 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.वहीं विपक्ष के पार्षद गर्मी में पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित थे और उन्होंने बजट-भाषण के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया और महापौर नंदलाल देवांगन पर पानी डाल दिया. इस दौरान विपक्ष ने महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए.

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ के जंगलों में मिली नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग, देखिए कैसी है ये 'मांद'?

ये भी पढ़े:  मध्य प्रदेश खेल पुरस्कार में छिंदवाड़ा का दबदबा, 2 बेटियों को मिलेगा विक्रम अवॉर्ड, एक माउंटन तो दूसरी ने कुश्ती में MP का बढ़ाया मान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close