
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) के बिरगांव नगर निगम (Municipal Corporation Birgaon) में बजट भाषण (Budget Speech) के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान विपक्षी पार्षदों ने महापौर नंदलाल देवांगन पर कैन से पानी डाल दिया और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए. जिसके बाद यहां का माहौल गरमा गया.
बजट भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा
दरअसल, महापौर नंदलाल देवांगन बिरगांव नगर निगम के लिए 2025-26 का बजट पेश कर रहे थे. इसी दौरान विपक्ष के पार्षदों ने उनके ऊपर और टेबल पर कैन से पानी डाल दिया. इसके बाद महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए. बता दें कि विपक्ष ने यह हंगामा पानी की समस्या को लेकर किया.
महापौर मुर्दाबाद के लगाए गए नारे
बता दें कि गुरुवार को रायपुर के बिरगांव नगर निगम में महापौर ने 149 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.वहीं विपक्ष के पार्षद गर्मी में पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित थे और उन्होंने बजट-भाषण के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया और महापौर नंदलाल देवांगन पर पानी डाल दिया. इस दौरान विपक्ष ने महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ के जंगलों में मिली नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग, देखिए कैसी है ये 'मांद'?