Content Credit: Priya Sharma
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
भारत में नक्सलियों ने 'हमास' की तर्ज पर बनाई सुरंग, जानिए 7 फीट गहरी, 500 मीटर लंबी जगह में क्या होता था?
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगहों में से एक है और यह नक्सलियों का खुफिया ठिकाना बना हुआ है.
यहां से नक्सली अपने घातक इरादों को अंजाम दे रहे हैं.
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
हालांकि प्रदेश में नक्सलियों के खात्मे की मुहिम में लगे सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के 500 मीटर लंबी और करीब 7 फीट गहरे सुरंग को खोज निकाला है.
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
इस सुरंग को नक्सलियों ने अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा था.
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
NDTV की टीम भी सुदूर जंगलों में मौजूद इस सुरंग के पास पहुंचकर इसका जायजा लिया.
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
जमीन के भीतर इस 500 मीटर की लंबी सुरंग के भीतर आप आराम से चल सकते हैं. साथ ही आप रह भी सकते हैं.
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
जंगलों के बीच में यह सुरंग न तो जमीन से नजर आती है न ही आसमान से.
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
नक्सली इसके अंदर अगर घुस जाएं तो कहीं से नजर नहीं आएंगे.
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
इस सुरंग में हथियार बनाने का छोटा कारखाना भी नक्सलियों ने स्थापित कर रखा था.
Image Credit: NDTV/Vikas Tiwari
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here